इस्लामाबाद. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 10 अप्रैल को दो-दिवसीय पाकिस्तान दौरे पर जाएंगे. नेशनल एसेंबली सचिवालय के प्रवक्ता ने बताया कि शी अपने दौरे के दूसरे दिन संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. पाकिस्तान पिछले 10 महीने से चीनी राष्ट्रपति के आगमन का इंतजार कर रहा है. इस दौरान उनका तीन प्रायोजित दौरा […]
इस्लामाबाद. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 10 अप्रैल को दो-दिवसीय पाकिस्तान दौरे पर जाएंगे. नेशनल एसेंबली सचिवालय के प्रवक्ता ने बताया कि शी अपने दौरे के दूसरे दिन संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. पाकिस्तान पिछले 10 महीने से चीनी राष्ट्रपति के आगमन का इंतजार कर रहा है. इस दौरान उनका तीन प्रायोजित दौरा किन्हीं कारणों से स्थगित हो चुका है.
समाचार पत्र ‘डॉन’ की वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, दौरे के वक्त परमाणु ऊर्जा, पाकिस्तान-चीन आर्थिक गलियारा (पीसीईसी), ऊर्जा, व्यापार तथा निवेश जैसे क्षेत्र सहित दो दर्जन से अधिक समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे.