Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • खुलासा: ‘हिंद महासागर में मिला विमान का मलबा MH-370 का ही’

खुलासा: ‘हिंद महासागर में मिला विमान का मलबा MH-370 का ही’

कुआलालंपुर. हिंद महासागर के द्वीप पर मिला विमान का हिस्सा लापता मलेशियाई विमान एमएच-370 का ही है. मलेशियाई प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक ने कहा है कि पिछले सप्ताह हिंद महासागर के एक द्वीप पर मिला विमान का टुकड़ा लापता उड़ान एमएच-370 का है. 

Advertisement
  • August 6, 2015 2:10 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

कुआलालंपुर. हिंद महासागर के द्वीप पर मिला विमान का हिस्सा लापता मलेशियाई विमान एमएच-370 का ही है. मलेशियाई प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक ने कहा है कि पिछले सप्ताह हिंद महासागर के एक द्वीप पर मिला विमान का टुकड़ा लापता उड़ान एमएच370 का है. आपको बता दें कि पिछले साल 8 मार्च को कुआलालंपुर से बीजिंग जाते समय यह विमान लापता हो गया था. विमान में चालक दल के सदस्यों सहित 239 लोग सवार थे.

मलेशिया के पीएम नजीब ने बताया, ‘विमान के लापता हुए 515 दिन बीत चुके हैं. मैं बहुत-बहुत भारी दिल से आपको बता रहा हूं कि अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की एक टीम ने इसकी अंतिम पुष्टि कर दी है कि रीयूनियन आइलैंड पर मिला विमान का मलबा वास्तव में एमएच370 का ही है.’

उन्‍होंने बताया, ‘अब हमारे पर पुख्‍ता सबूत हैं.  मैंने पिछले साल 24 मार्च को घोषणा की थी कि एमएच-370 दक्षिणी हिंद महासागर में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया है.’ गौरतलब है कि फ्रांस में विशेषज्ञों ने बुधवार को ही पिछले साल लापता हुए एक विमान के हिस्सों की जांच शुरू की थी.

Tags

Advertisement