सियोल : उत्तर कोरिया ने एक बार फिर मिसाइल परीक्षण किया है, इस बात का दावा दक्षिण कोरिया ने किया है. दक्षिण कोरिया ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया ने एक बार फिर मिसाइल परीक्षण किया है और वह मिसाइल जापान के ऊपर से जाकर समुद्र में गिरी है.
दक्षिण कोरिया का कहना है कि उत्तर कोरिया ने अपनी राजधानी प्योंगयांग से कुछ उड़ने वाली वस्तु छोड़ी थी जो कि जापान के ऊपर से भी गुजरी. वहीं जापान ने इस बात की पुष्टी कर दी है कि वह उड़ने वाली वस्तु कुछ और नहीं बल्कि मिसाइल थी.
जापान ने कहा है कि उत्तरी कोरिया की ओर से छोड़ी गई मिसाइल उत्तरी जापान के ऊपर से जाते हुए प्रशांत महासागर में जाकर गिरी. जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने कहा है कि वह जापान के लोगों की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएंगे.
इसके साथ ही शिंजो ने उत्तरी कोरिया के मिसाइल परीक्षण से अपने देश के लोगों की सुरक्षा को खतरा बताते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से आपात बैठक बुलाने की मांग की है. बता दें कि इससे पहले भी उत्तर कोरिया ने कुछ दिनों पहले 3 बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था.