30 अगस्त से शुरू होने वाली हज यात्रा में 20 लाख यात्रियों के पंहुचने की उम्मीद

नई दिल्ली. हज को इस्लाम के पांच स्तंभ में से एक माना गया है. मुस्लिम धर्म के अनुसार हर इन्सान को अपने जीवन में एक बार हज यात्रा जरूर करनी होती है. करीब 20 लाख लोग इस बार सऊदी अरब के  धार्मिक स्थल मक्का पंहुचने की उम्मीद है.   बता दें हज यात्रा 30 अगस्त […]

Advertisement
30 अगस्त से शुरू होने वाली हज यात्रा में 20 लाख यात्रियों के पंहुचने की उम्मीद

Admin

  • August 29, 2017 2:34 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. हज को इस्लाम के पांच स्तंभ में से एक माना गया है. मुस्लिम धर्म के अनुसार हर इन्सान को अपने जीवन में एक बार हज यात्रा जरूर करनी होती है. करीब 20 लाख लोग इस बार सऊदी अरब के  धार्मिक स्थल मक्का पंहुचने की उम्मीद है.
 
बता दें हज यात्रा 30 अगस्त से शुरू हो रही है, जो 4 सिंतबर से आयोजित होगी. इस साल सलाना हज यात्रा के लिए 20 लाख मुस्लिम श्रद्धालु मक्का पंहुचे हैं. इस बार ईरान के लोग भी हज यात्रा के लिए मक्का आए हैं. 2015 में हुई भगदड़ के कारण पिछले साल ईरान के लोग नहीं आए थें. दुनिया में सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश इंडोनेशिया से लोग हज यात्रा के लिए पंहुचते हैं.
 
 
गौरतलब है कि 2015 में हज के दौरान भगदड़ में करीब 2300 लोगों की जान चली गयी था. जिस दुर्घटना में सिर्फ ईरान के 464 लोग थें. इस दुर्घटना की लापरवाही का आरोप ईरान ने सऊदी अरब पर लगाया था. इस वजह से 2016 में दोनों देशों के रिश्तों में खटास आ गई थी.

Tags

Advertisement