टेक्सास. अमेरिका में ‘हार्वे’ तूफान ने भारी तबाही मचा रखी है. इस तूफान के कारण तबाही का आलम ये है कि भारत के 200 छात्र वहां फंस गए हैं. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बताया कि यूनिवर्सटी ऑफ ह्यूस्टन में बाढ़ का पानी घुस चुका है. जिसकी वजह से भारतीय छात्रों पर ये समस्या आन पड़ी है.
ये जानकारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट के जरिए दी. विदेश मंत्री ने बताया कि दो भारतीय छात्र को शालिनी और निखिल भाटिया को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. अभी भी 200 छात्र यूनिवर्सिटी में फंसे हैं.
सुषमा स्वराज ने वहां फंसे भारतीय छात्रों की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. सुषमा स्वराज ने बताया कि वे गर्दन तक गहरे पानी में घिरे हैं. उन्होंने जानकारी कि विदेश मंत्रालय सुनिश्चित कर रहा है कि अस्पताल में भर्ती छात्रों के रिश्तेदार जल्द से जल्द वहां पहुंचें. आपको बता दें कि पिछले 12 साल में अमेरिका का सबसे भीषण तूफान है. इसकी वजह से टेक्सास में काफी तबाही मची है.
अमेरिका में ‘हार्वे’ तूफान ने भारी तबाही मचा रखी है. टेक्सास व ह्यूस्टन सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र हैं. इस तबाही का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वहां 30 हजार लोगों को अस्थाई शिविरों में शरण लेनी पड़ी है. हार्वे तूफान के कारण हुए भूस्खलन होने और बाढ़ की चपेट में आकर साढ़े चार लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं.