वॉशिंग्टन. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की साइबर सुरक्षा टीम के 7 सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है. इन सदस्यों ने ये इस्तीफा ट्रंप का ध्यान साइबर सुरक्षा की ओर न देने की वजह से दिया है.
फॉर्च्यून की एक रिपोर्ट के अनुसार एक सामूहिक पत्र पर सात सदस्यों ने अपना इस्तीफा दिया. इस इस्तीफे की वजह बताई जा रही हैं कि डोनाल्ड ट्रंप एडमिनेस्ट्रेशन की साइबर सुरक्षा के प्रति कोई रुचि नहीं है. सामूहिक इस्तीफा पत्र में राष्ट्रीय आधारभूत सलाहकार परिषद (एनआईएसी) के सदस्यों का कहना है कि ट्रंप प्रशासन मोरल इंफ्रास्ट्रक्चर को कमतर आंक रहे हैं.
बता दें इन सात लोगों में से भारत के मूल के भी एक वैज्ञानिक हैं. इस पत्र में हिंसात्मक प्रर्दशन के बाद गोरे और नव नाजियों के भर्त्सना करने में ट्रंप की असफलता का जिक्र है. साइबर सुरक्षा के प्रति प्रशासन के दायित्व को न निभाने के आरोप लगाते हुए इन सदस्यों का मानना है कि प्रशासन का चुनावों के समय में भी साइबर के बढ़ते खतरों की तरफ न के बराबर ध्यान हैं.