Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • अमेरिका में हार्वे तूफान ने मचाई तबाही, अबतक पांच की मौत

अमेरिका में हार्वे तूफान ने मचाई तबाही, अबतक पांच की मौत

सबसे ज्यादा नुकसान तटीय क्षेत्र रॉकपोर्ट में हुआ है जहां सैकड़ों मकान जमींदोज या क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. एक वाहन बिक्री केंद्र पर रखी सारी गाडि़यां तहस-नहस हो गई.

Advertisement
  • August 28, 2017 3:34 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
ह्यूस्टन : अमेरिका में ‘हार्वे’ तूफान ने भारी तबाही मचा रखी है. टेक्सास व ह्यूस्टन में लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. तूफान के कारण रॉकपोर्ट व ह्यूस्टन में पांच लोगों की मौत हो चुकी है. दर्जनों घायल हैं, कई इमारतें धराशायी हो गई हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ह्यूस्टनऔर पूरे टेक्सास में भीषण बारिश हुई है, भयंकर बाढ है और लगातार बारिश जारी है. लोगों की भावना और साहस अविश्वसनीय है. 
 
हार्वे के कारण मरने वाले लोगों की संख्या में और भी इजाफा होने की आशंका है. बचावकर्ता अब भी क्षेत्र में फंसे लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं. राष्ट्रीय मौसम सेवा ने बताया कि बाढ़ संबंधित घटनाओं के कारण ह्यूस्टन इलाके में पांच लोगों की मौत की अपुष्ट खबर मिली है. इस आपदा के कारण 14 लोग जख्मी हुए हैं. 
 
 
नेशनल हर्रिकेन सेंटर की रिपोर्ट के मुताबिक तूफान के कारण ह्यूस्टन इलाके में 20 इंच तक बारिश हुई है. इससे दक्षिणपूर्वी टेक्सास में ‘विनाशकारी बाढ़ की स्थिति’ पैदा हो गई है. तूफान हार्वे के कारण मध्य टेक्सास के तट पर भूस्खलन हो गया. इस तूफान में 195 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं, जो राज्य के तेल शोधन उद्योग को निशाने पर ले रही हैं.। इसके कारण 1 लाख से ज्यादा घरों में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई है.
 
सबसे ज्यादा नुकसान तटीय क्षेत्र रॉकपोर्ट में हुआ है जहां सैकड़ों मकान जमींदोज या क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. एक वाहन बिक्री केंद्र पर रखी सारी गाडि़यां तहस-नहस हो गई. हार्वे तूफान के मार्ग में कच्चे तेल की कई रिफाइनरियों के आने से इसका असर करीब 60 लाख लोगों पर पड़ने की आशंका है. कई रिफाइनरी बंद कर दी गई हैं.

Tags

Advertisement