नई दिल्ली: अपनी दूसरी बेटी के पैदा होने के समय दुनिया की सबसे मूल्यवान और प्रभावशाली निगमों में से एक फेसबुक के सी.ई.ओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने काम से 2 महीने की छुट्टी लेने का फैसला किया है. हालांकि, जुकरबर्ग दुनिया के सबसे बिजी लोगों में से एक हैं, फिर भी वह अपने परिवार के प्रति जिम्मेदारिओं को बखूबी जानते हैं.
उन्होंने कुछ दिनों पहले एक फेसबुक पोस्ट के जरिए लोगो तक यह बात पहुंचाई थी कि वो अपनी पहली बेटी मैक्स के पैदा होने के समय ली गयी पैटरनिटी लीव को दोबारा दोहराने वाले हैं. उन्होंने सूचना दी की वो दोबारा बाप बनने वाले हैं इसीलिए फेसबुक की पॉलिसी के अनुसार 2 महीने की लीव लेंगे.
बता दें, फेसबुक कंपनी की पोलिसी में 4 महीने तक पैटरनिटी और मैटरनिटी लीव लेने का प्रावधान है, जो बिलकुल पेड होती है. उन्होंने कहा कि फेसबुक मानता है कि इस समय में परिवार के साथ वक्त बिताने सें परिवार में प्यार बढ़ता है.
वह एक महीने की छुट्टी बेटी के पैदा होते ही लेने वाले हैं और एक महीने की छुट्टी दिसंबर में लेंगे क्योंकि फेसबुक में पार्टस में लीव लेने का भी प्रावधान है. अपनी लीव पॉलिसी की वजह से फेसबुक को नए-नए बाप बनें लोगों के लिए एक बेहतरीन जगह माना जाता हैं.
जुकरबर्ग ने मजाकिया अंदाज में यह भी कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि उनके वापिस आने तक कंपनी अपने पैरों पर सही सलामत खड़ी होगी.