Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • अमेरिका में ‘हार्वे’ तूफान की चेतावनी, 12 सालों में ऐसी मुसीबत दोबारा

अमेरिका में ‘हार्वे’ तूफान की चेतावनी, 12 सालों में ऐसी मुसीबत दोबारा

अमेरिकी राष्ट्रीय चक्रवाती तूफान केंद्र (एनएचसी) ने अमेरिका में तेज बारिश और हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है. केंद्र के मुताबिक मैक्सिको की खाड़ी से उठा ‘हार्वे’ तूफान अमेरिका के टेक्सास प्रांत की तरफ बढ़ गया है. तूफान की वजह से अमेरिका में तेज बारिश और हवाएं चलने की चेतावनी जारी कर दी है.

Advertisement
  • August 26, 2017 4:32 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
टेक्सास. अमेरिकी राष्ट्रीय चक्रवाती तूफान केंद्र (एनएचसी) ने अमेरिका में तेज बारिश और हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है. केंद्र के मुताबिक मैक्सिको की खाड़ी से उठा ‘हार्वे’ तूफान अमेरिका के टेक्सास प्रांत की तरफ बढ़ गया है. तूफान की वजह से अमेरिका में तेज बारिश और हवाएं चलने की चेतावनी जारी कर दी है.
 
एनएचसी ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 12 साल के बाद ऐसा खतरनाक तूफान आने की संभावना है. अमेरिकी राष्ट्रीय चक्रवाती तूफान केंद्र के अनुसार तूफान की रफ्तार 110 मील प्रति घंटे तक हो सकती है. केंद्र ने साथ में ये चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगर इस तूफान की रफ्तार नहीं थमी तो ये तूफान 2005 में आए ‘विलमा’ की तरह खतरनाक हो सकता है.
 
 
मैक्सिको की खाड़ी तट के करीब 100 मील दूरी पर तूफान की चेतावनी जारी हमेशा ही जारी रहती है. मैक्सिको की खाड़ी तट से उठा तूफान ‘हार्वे’ अमेरिका के टेक्सास प्रांत के पोर्ट ओ कोन्नर से 480 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में है. तूफान केंद्र के अनुसार भारी बारिश और तेज हवा की वजह से यहां विनाशकारी बाढ़ आने का खतरा बन गया है जिस वजह से यहां जान-माल का नुकसान हो सकता है. 
 
 
 
गौरतलब है कि टेक्सास में 5.9 लाख लोग रहते है. तूफान की रफ्तार को देखते हुए 1 दिन के लिए स्कलों को बंद करना पड़ा है. इतना ही नहीं तूफान की गंभीरता को देखते हुए एनएचसी ने ह्यूस्टन, पोल्क और ट्रिनिटी में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है.
 

Tags

Advertisement