काबुल : शिया मस्जिद में ISIS का हमला, 20 की मौत, 50 घायल

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल की एक शिया मस्जिद को शुक्रवार के दिन इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने अपना निशाना बना लिया. मस्जिद में नमाज पढ़ रहे लोगों के ऊपर इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने हलमा कर दिया. इस हमले में अभी तक 20 लोगों की मौत और 50 के घायल होने की खबर है.

Advertisement
काबुल : शिया मस्जिद में ISIS का हमला, 20 की मौत, 50 घायल

Admin

  • August 26, 2017 3:36 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल की एक शिया मस्जिद को शुक्रवार के दिन इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने अपना निशाना बना लिया. मस्जिद में नमाज पढ़ रहे लोगों के ऊपर इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने हलमा कर दिया. इस हमले में अभी तक 20 लोगों की मौत और 50 के घायल होने की खबर है.
 
पुलिस ने बताया कि कुल चार हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया. जिनमें से दो ने खुद को मस्जिद के अंदर उड़ा लिया तो दो को अफगानिस्तान की सेना ने मार गिराया.
 
रिपोर्ट्स की मानें तो स्थानीय समय के मुताबिक दोपहर 2.30 बजे मस्जिद पर हमला किया गया था और करीब चार घंटे तक इस वारदात को अंजाम दिया गया. इस घटना के गवाहों ने बताया कि विस्फोट और फायरिंग की आवाज कम से कम चार घंटों तक आती रही. देखने वाले लोगों ने यह भी बताया कि नमाजियों ने खिड़की से भी भागकर अपनी जान बचाने की कोशिश की थी. 
 
शिया की यह मस्जिद शहर के उत्तरी इलाके में रिहायशी इलाके में स्थित है. हमले के वक्त मस्जिद में महिला और बच्चों समेत सैंकड़ों आदमी मौजूद थे.रिपोर्ट्स के मुताबिक अफगानिस्तान की सेना ने करीब 100 लोगों को सुरक्षित बचा लिया है.
 
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ घानी ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि आतंकी युद्ध भूमि में हार रहे हैं इसलिए धार्मिक स्थलों को निशाना बना रहे हैं. 

Tags

Advertisement