Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • इस शहर के मेयर का फरमान, कोई ‘अल्लाह हु अकबर’ चिल्लाए तो उसे गोली मार दो

इस शहर के मेयर का फरमान, कोई ‘अल्लाह हु अकबर’ चिल्लाए तो उसे गोली मार दो

स्पेन के बार्सिलोना में हुए आतंकी हमले ने अन्य देशों को कुछ ज्यादा ही सतर्क कर दिया है. इटली के एक मेयर ने इस्लाम को लेकर एक विवादित बयान दिया है. इटली के शहर वेनिस के मेयर ने आदेश जारी कहा है कि अगर कोई अल्लाह हु अकबर चिल्लाए तो उसे गोली मार दी जाए.

Advertisement
  • August 25, 2017 7:36 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
वेनिस. स्पेन के बार्सिलोना में हुए आतंकी हमले ने अन्य देशों को कुछ ज्यादा ही सतर्क कर दिया है. इटली के एक मेयर ने इस्लाम को लेकर एक विवादित बयान दिया है. इटली के शहर वेनिस के मेयर ने आदेश जारी कहा है कि अगर कोई अल्लाह हु अकबर चिल्लाए तो उसे गोली मार दी जाए.
 
आतंकी हमलों के मद्देनजर मेयर लुइगी ब्रुगनारो की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि शहर के मशहूर सैंट मार्क्स चौराहे पर कोई भी अगर अल्लाहु हु अकबर चिल्लाया तो उस व्यक्ति को फौरन गोली मार दी जाए. उन्होंने कहा कि अब हम आतंकवादी हमलों का खतरा नहीं उठा सकते. 
 
हालांकि, मेयर ने कहा कि यह हम सब जानते है कि अल्‍लाह हु अकबर शब्‍द अरबी भाषा में भगवान की महानता के लिए प्रयोग किया जाता है लेकिन कई महाद्वीपों में ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जिसमें आतंकी घटनाओं से पहले आतंकवादी इसे बोलते देखे गए हैं.
 
 
मेयर ने कहा कि हम अपने गार्ड को सतर्क रहने को कहेंगे. अगर कोई भी सेंट मार्क्स स्कवॉयर की तरफ दौड़ते हुए जाएगा और अल्लाहु अकबर चिल्लाएगा, वे उसे मार गिराएंगे. एक साल पहले मैंने कहा था कि चार चरणों में ऐसा करें, लेकिन आज कहता हूं कि तीन चरणों में ही उन्हें मार गिराएं.
 
उन्होंने कहा कि वेनिस शहर, बार्सिलोना से ज्यादा सुरक्षित है. हाल ही में बार्सिलोना में हुए आंतकी हमले में जहां आतंकियों ने 13 लोगों को मार दिया था. बार्सिलोना में हुए आतंकी हमले के बाद वेनिस में कई महत्वपूर्ण जगहों पर सीमेंट के बैरियर्स लगा दिए गए हैं. 
 
 
हालांकि, इस आदेश पर मेयर ने सफाई भी दी है और कहा है कि मैं कभी राजनीतिक रूप से सही नहीं होता. इस बयाने के बाद उम्मीद की जा रही है कि विवाद और आगे जरूर बढ़ेगा. 

Tags

Advertisement