नई दिल्ली : सऊदी अरब के राजा सलमान ने कई देशों के सालाना बजट से भी ज्यादा रकम अपनी शाही छुट्टियों पर खर्च की है. ये रकम 640 करोड़ रुपए के करीब है. सालाना छुट्टियां बिताने मोरक्को गए किंग सलमान का मोरक्को के प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया. किंग के रहन-सहन पर 100 मिलियन डॉलर का खर्च हुआ.
किंग सलमान एक महीने की छुट्टियों पर मोरक्को में अपने पसंदीदा स्पॉट पर रहे. इस दौरान सलमान ने एक महीने में 100 मिलियन डॉलर (तकरीबन साढ़े 6 अरब रुपए) खर्च किए. ये मोरक्को के टूरिज्म रिवेन्यू का कुल 1.5 फीसदी है.
किंग के साछ-साथ एक हजार लोग भी मोरक्को गए थे. जिनमें उनके मंत्री, अधिकारी और परिवार के सदस्य थे. सभी के लिए मोरक्को के महंगे होटल बुक करवाए गए थे. सऊदी किंग के साथ 200 कारों का काफिला चल रहा था.
सऊदी किंग का समर पैलेस एक विशालकाय और राजसी महल से कम नहीं है. साल 2016 से समर पैलेस में मरम्मत और इनोवेशन का काम चल रहा है. इसके लिए पैलेस के भीतर तमाम नई इमारतें और कई हेलीपैड भी बनाए गए हैं.