Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • भारत नहीं बल्कि लंदन ने बनाया दुनिया का सबसे बड़ा समोसा, वजन जानकर चौंक जाएंगे आप

भारत नहीं बल्कि लंदन ने बनाया दुनिया का सबसे बड़ा समोसा, वजन जानकर चौंक जाएंगे आप

समोसा का नाम सुनते ही हर किसी के मुंह में पानी आ जाता है. भारत के कई शहरों में लोग समोसे को बड़े ही चाव के साथ खाते हैं, लेकिन अब ना केवल भारत बल्कि सात समंदर दूर के देश में भी समोसे का जादू चल गया है.

Advertisement
  • August 24, 2017 3:37 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
लंदन : समोसा का नाम सुनते ही हर किसी के मुंह में पानी आ जाता है. भारत के कई शहरों में लोग समोसे को बड़े ही चाव के साथ खाते हैं, लेकिन अब ना केवल भारत बल्कि सात समंदर दूर के देश में भी समोसे का जादू चल गया है.
 
दुनिया का सबसे बड़ा समोसा बनाया गया है और आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि यह समोसा भारत में नहीं बल्कि लंदन में बना है. अंग्रेजी ब्रेकफास्ट वाले शहर लंदन में 153 किलो का समोसा बनाया गया है. 
 
153 किलो के वजन के साथ ही इस अनोखे समोसे ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कर लिया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड 110.8 किलो के समोसे के नाम था. इस समोसे को साल 2012 में इंग्लैंड के ब्रडफोर्ड कॉलेज में बनाया गया था. 
 
इस भारी भरकम समोसे को लंदन की एक मस्जिद में तैयार किया गया है. इस समोसे को बनाते वक्त गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मेंबर्स भी मस्जिद में मौजूद थे. उन्होंने इसे चखने के बाद इसे दुनिया का सबसे बड़ा समोसा होने का खिताब देते हुए गिनीज बुक में इसका नाम दर्ज किया.
 
मस्जिद में मुस्लिम समुदाय के लोगों की भलाई का काम करने वाले एक संगठन ने इस समोसे का निर्माण किया. इसके निर्माण में सभी नियमों का पालन भी किया गया. 

Tags

Advertisement