Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पत्नी का दो कदम आगे चलना नहीं हुआ बर्दाश्त, बीच सड़क पर पति ने कहा तलाक…तलाक…तलाक

पत्नी का दो कदम आगे चलना नहीं हुआ बर्दाश्त, बीच सड़क पर पति ने कहा तलाक…तलाक…तलाक

आज भारत में ट्रिपल तलाक पर सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा तो वहीं विदेश में एक ऐसी चौंका देने वाली घटना आई है जिसके बारे में जानने के बाद आपको इस बात पर यकीन नहीं होगा कि कैसे कोई पति एक मामूली सी बात पर अपनी पत्नी को तलाक दे सकता है.

Advertisement
  • August 22, 2017 4:35 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
सऊदी अरब : आज भारत में ट्रिपल तलाक पर सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा तो वहीं विदेश में एक ऐसी चौंका देने वाली घटना आई है जिसके बारे में जानने के बाद आपको इस बात पर यकीन नहीं होगा कि कैसे कोई पति एक मामूली सी बात पर अपनी पत्नी को तलाक दे सकता है.
 
ये मामला सऊदी अरब का है, जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को केवल इस बात पर तलाक दे दिया कि वह बार-बार चेतावनी देने के बाद भी सड़क पर उससे दो कदम आगे चल रही थी, फिलहाल इस शख्स की पहचान नहीं हो सकी है. ट्रिपल तलाक के मामले पिछले कुछ समय में बेहद तेजी से बढ़े हैं, छोटी-छोटी बात पर कपल्स जीवनभर एक दूसरे का साथ निभाने का वादा तोड़ रहे हैं.
 
पत्नी के दो कदम आगे चलने से गुस्साए इस शख्स ने बीच रास्ते में ही पत्नी को तीन तलाक दे दिया, गौरतलब है कि सऊदी अरब में इससे पहले भी एक ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया था जिसमें एक पत्नी ने डिनर के समय पति को भेड़ का सिर नहीं परोसा, पति ने उस रात दोस्तों को डिनर पर बुलाया था.
 
पत्नी ने कहा कि डिनर के बाद जब सब चले गए तो मेरा पति गुस्से से आग बबूला हो गया और उसने कहा कि जैसे तुम भेड़ का सिर परोसना भूल गई वैसे ही तुम मुझे भी भूल जाओ, ये कहते हुए उस शख्स ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया. भेड़ का सिर और गोश्त सऊदी डिनर का अहम पकवान है.

Tags

Advertisement