Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • भारत के साथ सामरिक साझेदारी बढ़ाएगा अमेरिका : डोनाल्ड ट्रंप

भारत के साथ सामरिक साझेदारी बढ़ाएगा अमेरिका : डोनाल्ड ट्रंप

पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए ट्रंप ने कहा, पाकिस्तान के लोग खुद आतंकवाद की समस्या से पीड़ित हैं लेकिन दूसरी तरफ पाकिस्तान आतंकवादियों के लिए सुरक्षित स्वर्ग बना हुआ है.

Advertisement
  • August 22, 2017 3:20 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत के साथ रिश्तों को मजबूत करते हुए सामरिक साझेदारी बढ़ाने की बात कही है. इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति ने अफगानिस्तान की अभी और मदद का आश्वासन भी दिया. ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान आतंक फैलाने वालों के लिए स्वर्ग बन गया है. 
 
पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए ट्रंप ने कहा, पाकिस्तान के लोग खुद आतंकवाद की समस्या से पीड़ित हैं लेकिन दूसरी तरफ पाकिस्तान आतंकवादियों के लिए सुरक्षित स्वर्ग बना हुआ है. अब समय आ गया है कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करे.
 
 
अफगानिस्तान पर अपनी नीति स्पष्ट करते हुए ट्रंप ने कहा कि हम भारत के साथ गहरे कुटनीतिक संबंध बनाने के साथ अफगानिस्तान की अत्यधिक मदद करेंगे. ट्रंप ने कहा, अफगानिस्तान में हमारे प्रयासों के साथ पार्टनरशिप कर पाकिस्तान काफी कुछ हासिल कर सकता है. लेकिन आतंक को पनाह देना इसके लिए उतना ही नुकसानदेह हो सकता है.
 
अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना वापस बुलाने को लेकर ट्रंप ने कहा कि सेना को हटाना उचित नहीं होगा. उन्होंने कहा कि वह ईराक की गलती नहीं दोहराना चाहते हैं. ट्रंप ने कहा, सेना हटाने से अफगानिस्तान में एक खाली जगह बन जाएगी जिसे अलकायदा और तालीबान जैसे संगठन भरने की कोशिश करेंगे. 
 

Tags

Advertisement