बार्सिलोना हमले में शामिल आतंकी वैन ड्राइवर को पुलिस ने मार गिराया

स्पेन का बार्सिलोना शहर में बीते गुरुवार को आतंकी हमलों से दहल उठा था. पुलिस के मुताबिक, आतंकियों की एक वैन ने भीड़ भाड़ वाले इलाके में दर्जनों लोगों को कुचलने वाले ड्राइवर युनूस अबूयाकूब को पुलिस ने मार गिराया है.

Advertisement
बार्सिलोना हमले में शामिल आतंकी वैन ड्राइवर को पुलिस ने मार गिराया

Admin

  • August 22, 2017 3:04 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
बार्सिलोना. स्पेन का बार्सिलोना शहर में बीते गुरुवार को आतंकी हमलों से दहल उठा था. पुलिस के मुताबिक, आतंकियों की एक वैन ने भीड़ भाड़ वाले इलाके में दर्जनों लोगों को कुचलने वाले ड्राइवर युनूस अबूयाकूब को पुलिस ने मार गिराया है.
 
वैन हमले में कुचलने से 13 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हो गये थे. ड्राइवर युनूस अबूयाकूब को पुलिस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ढूंढ रही था. बता दे इस हमले की कार्यवाही में पहले ही पुलिस ने 12 आतंकवादियों की टीम में से 5 संदिग्ध आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया.
 
 
बता दें स्पेन में ये हमला बीते एक दशक में सबसे भयंकर आतंकवादी हमला था. ये हमला लास रैमब्लास के पास ये घटना हुई है. लास रैमब्लास बार्सिलोना का लोकप्रिय स्ट्रीट है, जहां टूरिस्ट्स और लोकल वहां अक्सर जुटते रहते हैं. ये भीड़-भाड़ वाला इलाका है. इस आतंकी हमले की जिम्मावारी खुंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली थी.  
 
 
गौरतलब है कि हाल के दिनों में बार्सिलोना में पर्यटकों के खिलाफ हमले की धमकी मिलती रही है. बार्सिलोना में हर साल 1.10 करोड़ पर्यटक आते हैं.

Tags

Advertisement