वॉशिंगटन. अमेरिका में पूरे 99 साल बाद सोमवार को पूर्ण सूर्यग्रहण दिखाई दिया. चंद्रमा के पीछे सूर्य के छिपने का नजारा देखने के लिए अमेरिका के लोग काफी जोश में दिखें. इस नजारे को देखने के लिए 1 लाख लोग ओरेगॉन बीच पर पहुंचे.
अमेरिका में सूर्य ग्रहण को देखने के लिए करीब 1 लाख लोग ओरेगॉन बीच पर इकट्ठा हुए. इस खूबसूरत नजारे को अमेरिका के अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने दुनिया भर में इस का प्रसारण किया. वही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने परिवार के साथ व्हाइट हाउस से पूर्ण सुर्यग्रहण का नजारा देखा.
अमेरिका के लोगों के लिए ये दिन कुछ ज्यादा ही खास रहा. अमरीका में दिखने वाले सूर्यग्रहण की शुरुआत भारतीय समय के मुताबिक रात 10.16 से हो गई. साल 2017 के इस दूसरे सूर्य ग्रहण की अवधि 5 घंटे 18 मिनट रहा. बता दें इससे पहले 26 फरवरी को सुर्यग्रहण था.
1918 में दिखा था इतना बड़ा ग्रहण
बता दें कि 21 अगस्त को लगे इस बड़े ग्रहण से पूर्व 8 जून 1918 में उतर-अमेरिका में इतना बड़ा ग्रहण देखने को मिला था, उस दौर में ग्रहण अमेरिका की सिंह लग्न की कुंडली के धशम भाव वृषभ राशि पर पड़ा था. पहले विश्व युद्ध की समाप्ति के बाद 1918 के बाद अमेरिका महाशक्ति के रूप में उभरना शुरू हो गया था.