• होम
  • दुनिया
  • 49 साल के राष्ट्रपति ने 22 की इंटर्न के साथ किया गंदा काम! बीबी और 18 वर्षीय बेटी थी घर में मौजूद

49 साल के राष्ट्रपति ने 22 की इंटर्न के साथ किया गंदा काम! बीबी और 18 वर्षीय बेटी थी घर में मौजूद

नई दिल्ली: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और मोनिका लेंविस्की का सेक्स स्कैंडल दुनियाभर में चर्चित है. इस घटना की वजह से अमेरिका की पूरी दुनिया में फजीहत हुई थी. बता दें कि इस घटना के 22 साल के बाद बिल क्लिंटन ने एक इंटरव्यू में इस मामले पर खुलकर बात की थी और लेविंस्की से […]

Bill Clinton-Monica Lewinsky (1)
inkhbar News
  • September 22, 2024 6:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और मोनिका लेंविस्की का सेक्स स्कैंडल दुनियाभर में चर्चित है. इस घटना की वजह से अमेरिका की पूरी दुनिया में फजीहत हुई थी. बता दें कि इस घटना के 22 साल के बाद बिल क्लिंटन ने एक इंटरव्यू में इस मामले पर खुलकर बात की थी और लेविंस्की से अपने रिश्ते को स्वीकार था.

9 बार बने थे संबंध

मालूम हो कि साल 1997-98 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और मोनिका लेविंस्की का यह सेक्स स्कैंडल दुनिया के सामने आया था. उस वक्त मोनिका अमेरिकी राष्ट्रपति आवास व्हाइट हाउस में बतौर इंटर्न काम करती थीं. घटना के वक्त मोनिका 22 और बिल क्लिंटन 49 साल के थे.

मोनिका ने बाद में इस स्कैंडल का जिक्र करते हुए बताया था कि साल 1995 से 1997 के बीच उनके और बिल क्लिंटन के बीच 9 बार शारीरिक संबंध थे. इस दौरान बिल की पत्नी हिलेरी क्लिंटन और उनकी 18 साल की बेटी भी घर पर मौजूद थी. मोनिका ने कहा कि ये संबंध दोनों की आपसी सहमति से बने थे. हालांकि मोनिका ने ये भी कहा कि बिल ने अपने पद का फायदा उठाया था.

बता दें कि इस मामले के सबसे सामने आने के बाद क्लिंटन ने मोनिका के साथ अपने रिश्ते को खारिज कर दिया था. लेकिन फिर बाद में उन्होंने एक सार्वजनिक बयान दिया. इसमें उन्होंने मोनिका के साथ अपने संबंधों को खुले तौर पर स्वीकार किया था.

यह भी पढ़ें-

खालिस्तान के समर्थन पर अमेरिका को जयशंकर ने लगाई जम कर फटकार