बांग्लादेश: PM शेख हसीना की हत्या की साजिश में 10 आतंकियों को मौत की सजा

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना की हत्या की कोशिश के एक मामले में अदालत ने दस आतंकियों को मौत व नौ को 20 साल कैद की सजा सुनाई है. ढाका के स्पीडी ट्रायल ट्रिब्यूनल जज ने ने 17 साल पुराने मामले में आज फैसला सुनाया है.

Advertisement
बांग्लादेश: PM शेख हसीना की हत्या की साजिश में 10 आतंकियों को मौत की सजा

Admin

  • August 20, 2017 12:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
ढाका: बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना की हत्या की कोशिश के एक मामले में अदालत ने दस आतंकियों को मौत व नौ को 20 साल कैद की सजा सुनाई है. ढाका के स्पीडी ट्रायल ट्रिब्यूनल जज ने ने 17 साल पुराने मामले में आज फैसला सुनाया है. 
 
बता दें कि 20 जुलाई 2000 में गोपालगंज के कोटालीपाड़ा के एक स्कूल में पीएम शेख हसीना का कार्यक्रम था. कार्यक्रम के लिए बन रहे मंच से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया था. जबकि उसके दिन कोटालीपाड़ा में पीएम के हेलीकॉप्टर के लिए बनाए गए हैलीपैड से 80 किलो विस्फोटर बरामद किया गया था. 
 
 
मामले की जांच के बाद अप्रैल 2001 में सीआईडी की क्राइम ब्रांच ने दस लोगों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की थी. जांच में पता चला कि शेख हसीना को बम से उड़ाने की साजिश आतंकी संगठन हरकत उल जिहाद-ए-इस्लामी बांग्लादेश के सरगना मुफ्ती हन्नान ने रची थी. हन्नान को बांग्लादेश मूल के ब्रिटिश उच्चायुक्त पर जानलेव हमला करने के मामले में इसी साल फांसी दी जा चुकी है.  

Tags

Advertisement