वॉशिंगटन : 1987 की बेस्टसेलर किताब ‘आर्ट ऑफ द डील’ को लिखने वाले टोनी श्वार्ट्ज ने भविष्यवाणी की है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस वर्ष के अंत तक इस्तीफा दे सकते हैं. टोनी ने 16-17 अगस्त को ट्रंप के इस्तीफे को लेकर कई ट्वीट किए हैं. श्वार्ट्ज के अनुसार ट्रंप लंबे समय तक राष्ट्रपति नहीं रहेंगे.
टोनी श्वार्टज एक पत्रकार भी रह चुके है और उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को अपनी किताब लिखने में भी मदद की थी. टोनी श्वार्टज ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप अपना कार्यकाल खत्म होने से पहले ही अपनी मर्जी से इस्तीफा दे देंगे.
टोनी फिलहाल अमेरिका में ऊर्जा परियोजना के सीईओ हैं. उन्होंने ट्वीट किया कि समय तेजी से पूरा हो रहा है. ट्रंप त्यागपत्र दे देंगे और इसके बाद मुलर और अमेरिकी संसद कांग्रेस के पास कोई विकल्प नहीं बचेगा. उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा कि जमीनी तौर पर ट्रंप का राष्ट्रपति के बतौर कार्यकाल खत्म हो चुका है.
बता दें कि रिपबल्किन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले साल हुए राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को हराया था. ट्रंप ने 20 जनवरी को अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में पद की शपथ ली थी. ट्रंप रियलिटी टीवी स्टार और रियल एस्टेट के बड़े कारोबारी हैं.