Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • फिनलैंड में भीड़ पर हुआ चाकू से हमला, दो की मौत

फिनलैंड में भीड़ पर हुआ चाकू से हमला, दो की मौत

फिनलैंड के टुर्कू शहर में भीड़ पर चाकू से हमले की खबर है. हमले में 2 व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 6 लोग घायल हो गए हैं. घटना में शामिल एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने गोली मार दी है.

Advertisement
  • August 18, 2017 5:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
हेलंसिकी: फिनलैंड के टुर्कू शहर में भीड़ पर चाकू से हमले की खबर है. हमले में 2 व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 6 लोग घायल हो गए हैं. घटना में शामिल एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने गोली मार दी है. 
 
फिनलैंड के ब्रॉडकास्टर वाईएलई के मुताबिक, शहर के मध्य हिस्से में कई लोगों को गिरे हुए देखा गया. जिसके बाद पुलिस ने लोगों से उस हिस्से में जाने से परहेज करने की अपील की है. हमले के तुरंत बाद पुलिस ने हमले की जांच में जुट गई है. शहर में संदिग्ध हमलावरों की खोज के लिए पुलिस की ओर से तलाशी अभियान भी चलाने की खबर है. 
 
 
बता दें कि एक दिन पहले गुरुवार को स्पेन के बार्सिलोना में एक वैन ने दर्जनों लोगों को कुचल दिया. इस घटना में 13 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल भी बताए जा रहे. हालांकि इस हमले में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में 4 आतंकियों को मार गिराया है. पुलिस ने इसे आतंकी हमला करार दिया था. 

Tags

Advertisement