ओटावा: स्वतंत्रता दिवस का मौका हर भारतीय के लिए खास होता है लेकिन इस साल अमेरिका के कनाडा शहर का बेहद ही खूबसूरत और प्रसिद्ध नियाग्रा फॉल भी भारत के 71वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारतीय तिरंगे के रंग से जगमगाया गया है.
दुनिया का सबसे खूबसूरत नियाग्रा फॉल जब तिरंगे के रंग से जगमगाया तो वो नजारा देखने वाला था, विदेश मंत्रालय के पूर्व प्रवक्ता और वर्तमान में भारत के उच्चायुक्त विकास स्वरूप ने अपने ट्विटर हैंडल से इस खूबसूरत नजारे की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा :
केवल भारत के उच्चायुक्त विकास स्वरूप ने ही नहीं बल्कि टोरंटो में कांस्यूलेट जेनरल ऑफ इंडिया के दिनेश भाटिया ने भी इस शानदार दृश्य की तस्वीर और एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए लिखा :
जिस तिरंगे के आगे झुक जाता है हर भारतीय का सिर, जानते हैं उसका महत्व और इतिहास क्या है?
एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस शानदार क्षण का नेतृत्व सिबु नायर ने किया जो न्यूयॉर्क के यूनिवर्सिटी ऑफ बफेलो में बतौर प्रबंधक के रूप में कार्य करते हैं. 15 अगस्त को रात 10-10.15 तक नियाग्रा फॉल पर ये दृश्य देखने को मिला.
ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है जब संयुक्त राष्ट्र और कनाडा के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित नियाग्रा फॉल को भारतीय तिरंगे के रंग से जगमगाया गया है.
एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस शानदार क्षण का नेतृत्व सिबु नायर ने किया जो न्यूयॉर्क के यूनिवर्सिटी ऑफ बफेलो में बतौर प्रबंधक के रूप में कार्य करते हैं. 15 अगस्त को रात 10-10.15 तक नियाग्रा फॉल पर ये दृश्य देखने को मिला.