Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • इन 10 प्वाइंट में जानिए कि बार्सिलोना आतंकी हमले में कब, क्या और कैसे हुआ

इन 10 प्वाइंट में जानिए कि बार्सिलोना आतंकी हमले में कब, क्या और कैसे हुआ

स्पेन का बार्सिलोना शहर गुरुवार को आतंकी हमलों से दहल उठा. पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को आतंकियों की एक वैन ने भीड़ भाड़ वाले इलाके में दर्जनों लोगों को कुचल दिया, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हो गये. हालांकि, इस हमले में के बाद जवाबी कार्यवाई करते हुए पुलिस ने पांच संदिग्ध आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया.

Advertisement
  • August 18, 2017 4:02 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
बार्सिलोना. स्पेन का बार्सिलोना शहर गुरुवार को आतंकी हमलों से दहल उठा.  पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को आतंकियों की एक वैन ने भीड़ भाड़ वाले इलाके में दर्जनों लोगों को कुचल दिया, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हो गये. हालांकि, इस हमले में के बाद जवाबी कार्यवाई करते हुए पुलिस ने पांच संदिग्ध आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया. 
 
इस आतंकी हमले की पूरी कहानी को दस अहम प्वाइंट के जरिये जाना जा सकता है. 
 
 
1. गुरुवार को बार्सिलोना के लास रमब्लास में आतंकी हमले हुए. जिनमें 13 लोगों को मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हो गये. 
 
2. पुलिस के मुताबिक, स्पेन के  केम्ब्रिल्स में एक और आतंकी हमले में एक पुलिस और 7 आम नागरिक बुरी तरह से जख्मी हुए हैं. 
 
3. इस आतंकी हमले की जिम्मावारी खुंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली है. 
 
4. पुलिस ने इस आतंकी हमले को ‘भयावह’ बताया. साथ ही हमले के तुरंत बाद पुलिस ने लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट के इस्तेमाल न करने की अपील की.  
 
5. स्पेन के प्रधानमंत्री मारियानो रखॉय ने इस आतंकी हमले को एक ‘जिहादी’ हमला करार दिया है. 
 
6. वैन ने उन लोगों को भी निशाना बनाया जो फुटपाथ पर चल रहे थे. साथ ही दो आतंकी रेस्टोरेंट में घुस गये थे, जिन्हें पुलिस ने खत्म कर दिया. 
 
7. हाल के दिनों में बार्सिलोना में पर्यटकों के खिलाफ हमले की धमकी मिलती रही है. बार्सिलोना में हर साल 1.10 करोड़ पर्यटक आते हैं.
 
8. इस हमले के बाद विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वो भारतीय दूतावास के साथ लगातार संपर्क में हैं और अब तक किसी भारतीय के मरने की खबर नहीं है. 
 
9. इस हमले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. एक स्पेन का है तो दूसरा मोरक्को का.
 
10. बार्सिलोना के अस्पताल में खून की संभावित कमी से बचने के लिए और घायलों के इलाज के लिए अस्पताल ने लोगों से ब्लड डोनेशन की अपील की है. 
 

Tags

Advertisement