बार्सिलोना. स्पेन के बार्सिलोना में आतंकी हमला होने की खबर है. एक बार फिर से स्पेन आतंकी हमलों से दहल उठा है. पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को एक वैन ने दर्जनों लोगों को कुचल दिया, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं.
हालांकि, इस आतंकी हमले के बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 4 आतंकियों को मार गिराया है. पुलिस के मुताबिक, स्पेन में ही एक और हमले में एक पुलिस और 6 आम नागरिक बुरी तरह से जख्मी हुए हैं.
पुलिस ने इसे आतंकी हमला करार दिया है. पुलिस ने ट्विटर पर इस घटना को ‘भयावह’ बताया. आपातकालीन सेवा ने कहा है कि लोगों शहर के प्लाका काटालुनिया इलाके में नहीं जाना चाहिए. साथ ही करीबी मेट्रो और रेलवे स्टेशनों को बंद करने की भी अपील की गई है. एल पायस अखबार के अनुसार दर्जनों लोगों को कुचलने के बाद वैन का ड्राइवर फरार हो गया.
बताया ये भी जा रहा है कि वैन क्रैश होने के बाद दो हमलावर हथियारों के साथ वहां के एक रेस्तरां में घुस गए. यही वजह है कि पुलिस इसे आतंकी हमला मान रही है. बता दें कि बार्सिलोना पर्यटकों के लिए काफी पसंदीदा जगह माना जाता है.
सूत्रों की मानें तो घटनास्थल के आप-पास के इलाकों को पूरी तरह सील कर दिया गया है. जैसे ही ये घटना घटी चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई.
बताया जा रहा है कि लास रैमब्लास के पास ये घटना हुई है. लास रैमब्लास बार्सिलोना का लोकप्रिय स्ट्रीट है, जहां टूरिस्ट्स और लोकल वहां अक्सर जुटते रहते हैं. ये भीड़-भाड़ वाला इलाका है.
हालांकि, अभी तक इस हमले की किसी आतंकी संगठन ने जिम्मेवारी नहीं ली है. मगर ऐसी खबरें आ रही हैं कि आईएआईएस इस हमले का जश्न मना रही है.
बता दें कि पिछले जुलाई 2016 से ही पूरे यूरोप में कई बार आतंकी हमलों में गाड़ियों का इस्तेमाल लोगों को कुचलने के लिए किया गया है. नीस, बर्लिन, लंदन और स्टॉकहोम में हुई ऐसी ही वारदातों में 100 से ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.