Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ऑस्ट्रेलिया में हिज़ाब बैन कराने बुर्के में संसद पहुंचीं दक्षिणपंथी सांसद तो मच गया बवाल

ऑस्ट्रेलिया में हिज़ाब बैन कराने बुर्के में संसद पहुंचीं दक्षिणपंथी सांसद तो मच गया बवाल

ऑस्ट्रेलिया में दक्षिणपंथी सांसद और वन नेशन पार्टी की नेता पॉलिन हैनसन ने राज्य सीनेट में काले रंग का बुर्का पहन कर पहुंच गईं

Advertisement
  • August 17, 2017 1:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
कैनबरा: ऑस्ट्रेलिया में एक सीनेटर ने हिजाब पर प्रतिबंध की मांग को लेकर संसद में बुर्का पहनकर पहुंच गईं. दक्षिणपंथी सांसद और वन नेशन पार्टी की नेता पॉलिन हैनसन ने राज्य सीनेट में काले रंग का बुर्का पहन रखा था.
 
बुर्का पहनकर सीनेट में आने पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वह चाहती हैं की राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऐसे कपड़े पहनने पर रोक लगाई जाए. हैनसन ने लगभग 20 मिनट तक बुर्का पहने रखा. हैनसन के सीनेट में कहा कि अगर कोई शख्स किसी पब्लिक प्लेस या किसी बिल्डिंग या फिर कोर्ट में में बुर्का या फिर हेलमेट पहनकर पाया जाता है तो उन्हें तुरंत हटा दिया जाए.
 
 
ऐसा इसलिए क्योंकि चेहरा ढके होने के कारण उसकी पहचान नहीं पाती. हेनसन के जवाब में अटॉनी जनरल जॉर्ज ब्रैंडिस ने कहा कि उनकी सरकार बुर्का पर प्रतिबंध नहीं लगाएगी जिसे लेकर उनकी तरीफ की गई. उन्होंने हेनसन की मांग की आलोचना करते हुए इसे ऑस्ट्रेलिया में मुस्लिम अल्पसंख्यकों का अपमान करने वाला स्टंट करार दिया.
 
 
जबकि इस्लामिक काउंसिल ऑफ विक्टोरिया स्टेट के उपाध्यक्ष एडेल सलमान ने हैनसन की मांग को मजाक बताया. उन्होंने कहा कि ये बहुता ही निशाजनक है. बता दें कि हेनसन पहले भी कई बार अपनी मांगों को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं. लेकिन फिलहाल कुछ सालों से वे इस्लामिक कपड़ों खासकर बुर्का पहनने के खिलाफ अभियान चला रही हैं.
 

Tags

Advertisement