क्या ब्लड डोनेशन कैंप लगाकर बॉर्डर पर युद्ध की तैयारी कर रहा है चीन ?

पहले डोकलाम और अब लद्दाख को लेकर भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. इसी बीच यह खबर आ रही है कि चीन बॉर्डर पर जंग की तैयारी कर रहा है, क्योंकि चीन बॉर्डर पर ब्लड बैंक बना रहा है.

Advertisement
क्या ब्लड डोनेशन कैंप लगाकर बॉर्डर पर युद्ध की तैयारी कर रहा है चीन ?

Admin

  • August 17, 2017 7:59 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
बीजिंग : पहले डोकलाम और अब लद्दाख को लेकर भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. इसी बीच यह खबर आ रही है कि चीन बॉर्डर पर जंग की तैयारी कर रहा है, क्योंकि चीन बॉर्डर पर ब्लड बैंक बना रहा है.
 
चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक चीन ने ब्लड डोनेशन कैंप लगाए हैं. अखबार ने दावा किया है कि चीन बॉर्डर पर ब्लड बैंक बना रहा है और युद्ध के लिए चीन बॉर्डर पर खून जमा कर रहा है.
 
केवल बॉर्डर पर ही नहीं बल्कि कई राज्यों के बड़े अस्पतालों में भी ब्लड कैंप बनाए गए हैं. इतना ही नहीं चीन एक बड़े ब्लड बैंक को तिब्बत शिफ्ट करने की तैयारी भी कर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक युद्ध के वक्त खून की कमी ना हो इसके लिए चीन ये तैयारी कर रहा है. 
 
बता दें कि भारत और चीन के बीच पिछले लगभग दो महीनों से डोकलाम को लेकर तनाव बना हुआ है. दोनों में से किसी भी देश की सेना पीछे हटने को तैयार नहीं है. चीन ने इस मामले में भारत को धमकी दी थी कि वह अपनी सेना डोकलाम से हटा ले.
 
अखबार ने चीनी सैन्य विशेषज्ञों के हवाले से लिखा था कि भारत डोकलाम से अपनी सेना हटा ले, नहीं तो दो हफ्तों के अंदर ही चीन हमला कर देगा. बता दें कि भारत जहां डोकलाम विवाद पर शांति का रास्ता अपनाने की बात कर रहा है तो वहीं चीन लगातार धमकियां दे रहा है.
 

Tags

Advertisement