लंदन : भारतीय मूल के 12 वर्षीय राहुल ने उस वक्त सबके होश उड़ा दिए जब ब्रिटिश टीवी पर आयोजित एक क्विज कॉम्पिटिशन के पहले राउंड में उन्होंने सभी सवालों के सही जवाब दे दिए.
राहुल जिनके सरनेम के बारे में खुलासा नहीं किया गया है उन्होंने सभी चाइल्ड जीनियस नाम की लेटेस्ट सीरिज में सभी 14 सवालों के सही जवाब दे दिए. राहुल का IQ 162 है, जो कि महान वैज्ञानिक अलबर्ट आइंस्टीन और स्टीफेन हॉकिंग से भी ज्यादा है.
हालांकि दोनों ही महान वैज्ञानिकों का IQ लेवल कभी टेस्ट नहीं किया गया, लेकिन दोनों के IQ के बारे में अनुमान जरूर लगाया गया है. राहुल की ओर से सभी सवालों के सही जवाब देने के बाद अब उन्हें मेनसा क्लब में शामिल कर लिया गया है. जो दुनिया के हाई IQ वाले लोगों की सोसायटी है.
क्विज कॉम्पिटिशन में 8 से 12 साल के आयु वाले 20 बच्चे शामिल हुए थे, हर हफ्ते के अंत में एक विजेता घोषित किया जाता है. राहुल ने स्पेलिंग टेस्ट, शब्दों के उच्चारण का टेस्ट सभी में पूरे अंक पाए.
टाइम मेमोरी राउंड में राहुल ने 15 सवालों में से 14 सवालों के सही जवाब दिए, लेकिन समय खत्म हो जाने के कारण वह फाइनल सवाल का जवाब नहीं दे सके. लैटिन भाषा पसंद करने वाले राहुल का कहना है कि वह सबसे अच्छा बनना चाहते हैं.
उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा से ही सबसे अच्छा बनने की चाहत रखता हूं और मैं इसके लिए पूरी कोशिश करूंगा चाहे मुझे इसके लिए कोई भी कीमत चुकानी पड़े. मैं सोचता हूं कि मैं एक जीनियस हूं. मैं दिमाग में गणित के सवालों के हल करने में अच्छा हूं. मेरा सामान्य ज्ञान भी अच्छा है और मैं चीजों को आसानी से याद रख सकता हूं.’
उन्होंने कहा, ‘बाकी बच्चे तुरंत की खुशी और संतुष्टी चाहते हैं, लेकिन मैं ऐसा नहीं चाहता हूं. मैं ज्यादा समय की संतुष्टी चाहता हूं. अगर मैं अभी खेलूंगा तो अभी के लिए तो मैं खुश हो जाऊंगा लेकिन बाद में मुझे बुरा लगेगा क्योंकि मैं अपने टेस्ट के लिए पढ़ नहीं पाउंगा.’
12 साल के राहुल इस वक्त सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. ट्विटर से लेकर फेसबुक में उनके बारे में लोग बातें कर रहे हैं. राहुल के पिता आईटी मैनेजर हैं और मां फार्मासिस्ट हैं. दोनों का कहना है कि उनका बेटा गेम जीतने के लिए गेम में था और उनका काम है कि अपने बेटे का हौसला बढ़ाते रहें.