वॉशिंगटन: अमेरिका ने पाकिस्तान को करारा झटका देते हुए कश्मीर में सक्रिय आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन को आतंकी संगठन घोषित कर दिया है. करीब दो महीने पहले अमेरिका ने इस संगठन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था.
आंतकी समूह घोषित होने के बाद उस पर अमेरिका की तरफ से कई तरह के प्रतिबंध होंगे. अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि हिजबुल मोजाहिद्दीन को आतंकी हमले करने के लिए संसाधनों से उपेक्षित करने के प्रयास के तहत उसे आतंकी समूह घोषित किया गया है.
बता दें कि हिजबुल मुजाहिद्दीन कश्मीर के सबसे बड़े आतंकी संगठनों में से एक है. इस आतंकी संगठन का हेडक्वार्टर पीओके में है. हिजबुल का गठन 1989 में हुआ और यह जम्मू-कश्मीर में सक्रिय सबसे पुराने और बड़े आतंकी संगठनों में से एक है.