Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • बराक ओबामा के एक प्यारे ट्वीट ने रचा इतिहास, अब तक 12 लाख रीट्वीट और 30 लाख लाइक

बराक ओबामा के एक प्यारे ट्वीट ने रचा इतिहास, अब तक 12 लाख रीट्वीट और 30 लाख लाइक

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने चार्लोट्सविल-वर्जीनिया में हुई हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया जो ट्विटर पर उनका अबतक का सबसे पॉपुलर ट्वीट साबित हो रहा है. इस ट्वीट को 3 मिलियन यानी 30 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

Advertisement
  • August 16, 2017 9:34 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
वाशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने चार्लोट्सविल-वर्जीनिया में हुई हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया जो ट्विटर पर उनका अबतक का सबसे पॉपुलर ट्वीट साबित हो रहा है. इस ट्वीट को 3 मिलियन यानी 30 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
 
दरअसल पूर्व राष्ट्रपति ने शनिवार रात मुस्कुराते हुए बच्चों की एक फोटो के साथ एक ट्वीट किया था और लिखा था कि ‘ कोई भी किसी भी रंग उसके बैकग्राउंड या धर्म के प्रति नफरत लेकर दुनिया में नहीं आता है.’ यह प्रसिद्ध वाक्य नेल्सन मंडेला की ऑटोबायोग्राफी ‘ लांग वॉक टू फ्रीडम’ से लिया गया है. 
 
इस तस्वीर में पूर्व राष्ट्रपति ओबामा एक खिड़की के बाहर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं वहीं खिड़की के भीतर कुछ बच्चें हैं जो श्वेत और अश्वेत दोनों हैं. वो बच्चे भी ओबामा को देखकर मुस्कुरा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक ये तस्वीर साल 2011 की है जब ओबामा मैरीलैंड के बेथेस्डा स्थित डे केयर सेंटर पहुंचे थे. उस वक्त व्हाइट हाउस के आधिकारिक फोटोग्राफर टेटे शौजा ने ली थी. 
 
 
 
यह ट्वीट इतना पॉपुलर हुआ कि अबतक इसे 2.8 बिलियन लोग लाइक कर चुके हैं और अब भी लगातार ये ट्वीट लाइक्स और रीट्वीट हो रहा है.
 

Tags

Advertisement