इस्लामाबाद : पनामा पेपर्स मामले में फंसे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले की समीक्षा के लिए तीन अलग अलग याचिकाएं दाखिल की हैं. सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यों की पीठ ने पिछले महीने शरीफ को बेइमानी के मामले में अयोग्य करार दिया था और व्यवस्था दी थी कि उनके और उनके बच्चों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले दाखिल किये जाएं.
शरीफ के वकील ख्वाजा हैरिस ने तीन समीक्षा याचिकाएं दायर की. ये तीनों याचिकाएं इमरान खान, शेख राशिद और सिरजुल हक की ओर से शीर्ष कोर्ट की लाहौर रजिस्ट्री में दायर की गई अर्जियों के जवाब में दायर की गई हैं.
वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की एक अदालत ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों का अपमान मामले में मंगलवार (15 अगस्त) को नवाज शरीफ और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के 13 अन्य वरिष्ठ नेताओं को नोटिस जारी किये हैं.
याचिकाकर्ता के वकील अजहर सिद्दीकी ने लाहौर उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल करके कहा कि इस्लामाबाद से लाहौर तक अपनी चार दिन की होम कमिंग रैली में शरीफ ने सुप्रीम कोर्ट के पांच न्यायाधीशों पर मौखिक हमला बोला है जोकि जजों का अपमान है. इन जजों ने पनामा पेपर्स मामले में शरीफ को अयोग्य करार दिया था.