Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • दूध पिला रही मां के स्तन देखकर स्टाफ ने कही ऐसी बात कि आपको भी शर्म आ जाएगी

दूध पिला रही मां के स्तन देखकर स्टाफ ने कही ऐसी बात कि आपको भी शर्म आ जाएगी

पिछले हफ्ते पूरी दुनिया में ब्रेस्ट फीडिंग वीक मनाया गया. जिसमें कई कार्यक्रमों और ऑर्टिकल के जरिए महिलाओं को ब्रेस्ट फीडिंग के प्रति प्रेरित किया गया.

Advertisement
  • August 14, 2017 2:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
लंदन: पिछले हफ्ते पूरी दुनिया में ब्रेस्ट फीडिंग वीक मनाया गया. जिसमें कई कार्यक्रमों और ऑर्टिकल के जरिए महिलाओं को ब्रेस्ट फीडिंग के प्रति प्रेरित किया गया. पूरे हफ्ते बताया गया कि ब्रेस्ट फीडिंग ना बच्चों के लिए बल्कि महिलाओं के लिए भी कितना जरूरी है. लेकिन जहां एक तरफ दुनिया ब्रेस्ट फीडिंग को लेकर बातें कर रही थीं वहीं दूसरी तरफ लंदन के एक म्यूजियम में अपने एक साल के बच्चे को दूध पिला रही मां को कहा गया कि वो अपने दूध पिलाते हुए अपने स्तन ढककर रखें.
 
 
महिला ने ट्वीटर पर इस पूरे वाक्ये को शेयर किया जिसके बाद उनके ट्वीट को हजारों रीट्वीट मिले और इसपर चर्चा शुरू हो गई. महिला ने एक इंटरव्यू में कहा कि एक महिला स्टाफ की तरफ से ऐसी बातें सुनकर वो स्तब्ध रह गईं. मुझे सिखाया जा रहा था कि मैं बच्चे को दूध कैसे पिलाऊं. मैं कोशिश कर रही थी कि मैं छुपाकर दूध पिलाऊं लेकिन एक साल के बच्चे का ध्यान भटकाना चुनौतिपूर्ण होता है.
 
 
उन्होंने कहा कि म्यूजियम के स्टाफ का व्यवहार काफी सहज था लेकिन उनका ये जोर से कहना कि मैं अपना स्तन ढककर रखूं, ये सुनना मेरे लिए थोड़ा अटपटा और शर्मनाक था. 
 
 
मामले को तूल पकड़ता देख विक्टोरिया एंड एलबर्ट म्यूजियम के निदेशक ट्रिस्ट्राम हर्ट ने ट्वीट कर महिला से माफी मांगते हुए लिखा. वेरी सॉरी, हमारी पॉलिसी बहुत साफ है कि महिला कही भी ब्रेस्ट फीड करा सकती है जहां वो कंफर्टेबल हो और उसे कोई डिस्टर्ब ना करे.
 

Tags

Advertisement