नई दिल्ली : श्रीलंकाई नौसेना ने एक बार फिर से 4 भारतीय मछुआरों को पनकुंडी आइलैंड एरिया से गिरफ्तार किया है. इनकी 2 नाव भी श्रीलंकाई नौसेना ने जब्त कर ली है. इन्हें पकड़कर कंकेशांथुराई नौसैनिक शिविर में ले जाया गया है. जहां उनसे पूछताछ हो रही है. बता दें कि
इससे पहले 23 जुलाई को श्रीलंकाई नौसेना ने 8 भारतीय मछुआरों को अपने जलक्षेत्र में घुसने के आरोप में गिरफ्तार किया था. मीडिया रिपोर्टे्स के अनुसार श्रीलंकाई नेवी ने अपने जलक्षेत्र में मछली पकड़ने के आरोप में तमिलनाडु के 8 मछुआरों को गिरफ्तार किया है.
घटना के बारे में नागापट्टनम के संयुक्त मत्स्यपालन निदेशक अमला जेवियर ने बताया कि श्रीलंकाई तट के पास नेदुनतीवू में मछली पकड़ने के लिए नागापट्टनम के मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया गया.
नागपट्टनम मत्स्य विभाग के संयुक्त निदेशक सुब्बूराज ने बताया कि दो यांत्रिक नौकाओं में मछली पकड़ने निकले नागपट्टनम के मछुआरों को श्रीलंकाई नौसेना ने डेल्फट आइलैंड एरिया से क्षेत्र में गिरफ्तार कर लिया. मछुआरों को उनकी दो यांत्रिक नौकाओं के साथ श्रीलंका के कंकेशांथुराई नौसैनिक शिविर ले जाया गया है.