वॉशिंगटन. अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच गतिरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों ही देशों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया को चेताते हुए कहा है कि हम उत्तर कोरिया से निपटने के लिए हर तरह के सैन्य रूप से तैयार हैं.
डोनाल्ड ट्रंम ने यूएस पैसिफिक कमांड के ट्वीट को रीट्वीट किया है जिसमें अमेरिकी वायु सेना के बमवर्षक बी-1बी लांसर्स की तस्वीरें दिखाई गयी हैं. इसी ट्वीट में ट्रंप ने उत्तर कोरिया को धमकी दी है कि अगर वे किसी भी तरह की अविवेकपूर्ण तरीके से कोई काम करता है तो वो अमेरिका की विशाल सैन्य तरीके से कार्यवाही की जाएगी.
बता दें कि उत्तर कोरिया ने बुधवार को प्रशांत महासागर में अमेरिकी द्वीप गुआम पर हमले की दी थी. इसके बाद अमेरिका की ओर से धमकी भरी चेतावनी देते हुए ट्रंप ने कहा कि अगर उत्तर कोरिया कोई भी अविवेकपूर्ण कारवाई करता है तो हम सैन्य कदम उठाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
गौरतलब है कि उत्तर कोरिया आए दिन सैन्य परमाणु परीक्षण कर दुनिया को अपनी ताकत दिखाता रहता है. इसी को देखते हुए जापान ने तो उत्तर कोरिया की ओर से परमाणु हमले की आशंकाओं को ध्यान में रखते हुए अपने यहां लोगों को ऐसी स्थिति के मद्देनजर खास प्रशिक्षण देना भी शुरू कर दिया है.