Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • यूरोप में बड़ा अंडा घोटाला, हॉंगकॉंग समेत 15 देशों में पेस्टीसाइड वाले अंडे सप्लाई का मामला

यूरोप में बड़ा अंडा घोटाला, हॉंगकॉंग समेत 15 देशों में पेस्टीसाइड वाले अंडे सप्लाई का मामला

यूरोप में बड़े पैमाने पर अंडा घोटाला का मामला सामने आया है. यूरोपीय संघ के अधिकारियों ने कहा है कि हॉन्गकॉन्ग सहित 15 देशों ने इस बात की सूचना दी है कि उनके यहां कीटनाशक यानी कि पेस्टीसाइड वाले अंडे की सप्लाई हो रही है, जिसके कारण फूड स्कैम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.

Advertisement
  • August 11, 2017 12:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. यूरोप में बड़े पैमाने पर अंडा घोटाला का मामला सामने आया है. यूरोपीय संघ के अधिकारियों ने कहा है कि हॉन्गकॉन्ग सहित 15 देशों ने इस बात की सूचना दी है कि उनके यहां कीटनाशक यानी कि पेस्टीसाइड वाले अंडे की सप्लाई हो रही है, जिसके कारण फूड स्कैम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. 
 
बताया जा रहा है कि अंडे में पाये गये पेस्टीसाइड और कीटनाशक फिप्रोनिल युक्त उत्पाद के बाद नीदरलैंड और बेल्जियम में कई अंडा उत्पादकों के यहां जांच की प्रक्रिया चल रही है. 
 
 
शुक्रवार को यूरोपीय संघ व्यापार और कृषि के प्रवक्ता डेनियल रोजारियो ने कहा कि जर्मनी और फ्रांस में फार्म्स को बंद यानी कि ब्लॉक कर दिया गया है. साथ ही उन 13 देशों को नाम दे दिया गया है जो इन देशों से ऐसे प्रोडक्ट्स प्राप्त कर चुके हैं. 
 
रोजारियो ने कहा कि एक हॉन्गकॉन्ग ही है जो नन यूरोपीय देश है. इसके अलावा स्वीडन, ब्रिटेन, ऑस्ट्रिया, आयरलैंड, इटली, लक्समबर्ग, पोलैंड, रोमानिया, स्लोवेनिया, स्लोवाकिया, डेनमार्क और स्विटजरलैंड आदि सभी इस सूची में शामिल हैं. 
 

Tags

Advertisement