काठमांडू: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गुरुवार को काठमांडू में 15वें BIMSTEC सम्मेलन में शामिल हुईं. यहां विदेश मंत्री ने नेपाल के राष्ट्रपति विद्या भंडारी और प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा से मुलाकात की. इस दौरान इन उन्होंने आधारभूत ढांचे, ऊर्जा और संपर्क बढ़ाने जैसे क्षेत्रों द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा हुई.
बता दें कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 15वीं ‘बे ऑफ बंगाल इनीशिएटिव फॉर मल्टी सेक्टोरल टेक्नीकल एंड इकोनॉमिक कोऑपरेशन (BIMSTEC) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए नेपाल की दो दिवसीय यात्रा पर हैं.
देउबा ने जून में ही नेपाल की सत्ता संभाली है. जिसके बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि दोनों पक्षों ने सांस्कृतिक संबंधों और दोनों देशों के बीच संपर्क बढ़ाने पर चर्चा हुई.
विदेश मंत्री आज BIMSTEC की बैठक में हिस्सा लेंगी. बता दें कि BIMSTEC के अलावा बांग्लादेश, म्यांमार, श्रीलंका, थाईलैंड, भूटान और नेपाल शामिल है. सुषमा स्वराज के दौरे के बाद नेपाली प्रधानंत्री 23 अगस्त को पांच दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचेंगे.