Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • अपनी ही बेटी का 600 बार रेप करने पर हैवान बाप को हो सकती है 12 हजार साल की सजा

अपनी ही बेटी का 600 बार रेप करने पर हैवान बाप को हो सकती है 12 हजार साल की सजा

कुआलालंपुर. मेलिशिया में एक रेप की घटना सामने आई है जिस पर विश्वास करना मुश्किल हो जाएगा. मेलिशिया के एक शख्स पर अपनी ही बेटी का 600 से अधिक बार यौन उत्पीड़न का आरोप है. इस मामले में दरिंदे बाप के ऊपर केस चल रहा है.    वहां के अधिकारियों की मानें तो अगर आरोपी […]

Advertisement
  • August 10, 2017 4:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
कुआलालंपुर. मेलिशिया में एक रेप की घटना सामने आई है जिस पर विश्वास करना मुश्किल हो जाएगा. मेलिशिया के एक शख्स पर अपनी ही बेटी का 600 से अधिक बार यौन उत्पीड़न का आरोप है. इस मामले में दरिंदे बाप के ऊपर केस चल रहा है. 
 
वहां के अधिकारियों की मानें तो अगर आरोपी शख्स पर आरोप सिद्ध होता है तो इस रेयरेस्ट ऑफ द रेयर अपराध के बदले उसे 12 हजार साल की सजा सुनाई जा सकती है. जी हां, 12 हजाल साल की सजा. 
 
हैरान करने वाली बात ये है कि AFP  के मुताबिक, कोर्ट के अधिकारियों को इस 36 वर्षीय आरोपी के खिलाफ सभी 626 चार्ज पढ़ने में 2 दिन का वक्त लगा. बता दें कि आरोपी तलाकशुदा है.
 
 
इस शख्स पर जितने आरोप लगे हैं उनमें से 599 आरोप तो अपनी खुद की 15 साल की बेटी के साथा अप्राकृतिक सेक्स करने के हैं और इसी तरह के बलात्कार, सेक्स क्राइम के अन्य आरोप भी हैं. 
 
हालांकि, आरोपी ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान अपने आप को बेकसूर बताया. मगर अब कोर्ट में उसके खिलाफ ट्रायल चलेगा. उसकी जमानत की याचिका भी खारिज की जा चुकी है. 
 
बता दें कि मलेशिया के कानून के मुताबिक एक बार अप्राकृतिक सेक्स अथवा रेप के आरोप में व्यक्ति को अधिकतम 20 साल की सजा हो सकती है. इस तरह से अगर इसके सभी आरोपों की पुष्टि हो जाती है तो इसे 12 हजार साल की सजा हो सकती है. हैरान करने वाली बात ये भी है कि इसके ऊपर अपनी बेटी के रेप के अलावा 30 अन्य यौन शोषण के मामले भी हैं. 
 
 
बता दें कि पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर पिछले 26 जुलाई को आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. इस दरिंदे बाप पर आरोप है कि उसने ये कांड इसी साल जनवरी से जुलाई के बीच में किये हैं. क्योंकि इस दौरान उसकी बेटी उसी के साथ रह रही थी. 

Tags

Advertisement