Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ब्रिटिश मॉडल को किडनैप कर जिस्म फरोशी में डालने की कोशिश, एक गिरफ्तार

ब्रिटिश मॉडल को किडनैप कर जिस्म फरोशी में डालने की कोशिश, एक गिरफ्तार

ब्रिटिश मॉडल को सेक्स स्लेव यानी यौन दासी बनाने के आरोप में इटली पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बड़ी चालाकी से मॉडल को नशे की दवा खिलाकर हाथ-मुंह बांधकर सूटकेस में डाल दिया था और उसे बेचने की फिराक में था.

Advertisement
  • August 7, 2017 1:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
रोम. ब्रिटिश मॉडल को सेक्स स्लेव यानी यौन दासी बनाने के आरोप में इटली पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बड़ी चालाकी से मॉडल को नशे की दवा खिलाकर हाथ-मुंह बांधकर सूटकेस में डाल दिया था और उसे बेचने की फिराक में था.
 
मॉडल की पहचान क्लोइ अइलिन के रुप में हुई है. क्लोइ के मुताबिक आरोपी ने झूठ बोलकर इटली के मिलान शहर में फोटोशूट के लिए उसे बुलाया था और वहीं उसको अगवाह करके कि़डनैपर ने मॉडल के एंजेट से उसे डार्क वेबसाइट पर बिकने से बचाने के लिए 3 लाख डॉलर की फिरौती की मांग की थी.
 
क्लोइ के अनुसार एक शख्स ने उसे कुछ सुंघाया और उसके बाद एक इंजेक्शन लगाकर उसका हाथ-मुंह बांधकर सूटकेस में बंद कर दिया. बेहोशी की हालत में युवती की कई अश्लील तस्वीरें भी ली गई, जिसे वेबसाइट को दिखाकर उसे बेचे जाने की प्लेनिंग थी. लेकिन जैसे ही आरोपी को पता चला कि मॉडल एक बच्चे की मां है तो आरोपियों ने मॉडल को छोड़ दिया. 
 
 
 
क्लोइ ने बताया कि किडनैपर ने कहा कि उससे गलती हो गई, क्योंकि उसका गिरोह ऐसी शादीशुदा महिलाओं को नहीं बेचता, ऐसा करना उनके नियमों के खिलाफ है.
 

Tags

Advertisement