पाकिस्तान को ट्रंप का सीधा सन्देश- आतंक पर ‘दोगली नीति’ बर्दाश्त नहीं

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर आतंकवाद के प्रति अपना सख्त रवैया अपनाते हुए पाकिस्तान को चेतावनी दी है

Advertisement
पाकिस्तान को ट्रंप का सीधा सन्देश- आतंक पर ‘दोगली नीति’ बर्दाश्त नहीं

Admin

  • August 6, 2017 3:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
इस्लामाबाद: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर आतंकवाद के प्रति अपना सख्त रवैया अपनाते हुए पाकिस्तान को चेतावनी दी है. अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार (NSA) जनरल एचआर मैकमास्टर ने पाकिस्तान तक ट्रंप का यह सन्देश पहुंचाया है कि उन्हें तालिबान, हक्कानी नेटवर्क जैसी आतंकी संस्थाओं को मदद पहुंचने वाली ‘दोगली नीति’ को बदलना होगा क्योंकि इससे पूरी दुनिया के साथ-साथ खुद पाक के लोगों को भी भारी नुकसान हो रहा है.
 
वैसे तो अमेरिकी अधिकारियों ने अपनी तरफ से कई बार पाकिस्तान पर आतंकवादियों की मदद करने के आरोप लगाए हैं पर यह पहली बार है जब ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद पाकिस्तान पर अमेरिका की ओर से ऐसा आरोप लगाया गया है.
 
 
पाकिस्तान के अखबार डॉन के मुताबिक जनरल मैकमास्टर ने यह भी कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने साफ किया है कि वह इस इलाके में ऐसे लोगों के रवैये में बदलाव देखना चाहता है जो आतंकी संगठनों को पनाह और मदद मुहैया करा रहे हैं. मैकमास्टर ने यह भी कहा की पाकिस्तान पर इन जैसे संगठनों ने कई बार हमला भी किया है, लेकिन वास्तव में पाकिस्तान ने केवल चुनिंदा संगठनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. 
 
 
बता दें कि अमेरिकी अधिकारियों ने कई बार पाकिस्तान पर आतंकवादियों की मदद करने का आरोप लगाया है लेकिन पाकिस्तान इससे हमेशा इनकार करता रहा है. ताबिबान और हक्कानी नेटवर्क जैसे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अफगानिस्तान की सीमा के करीब पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में काम करे रहे हैं.
 

Tags

Advertisement