न्यूयॉर्क : अमेरिका के उत्तर कोरिया के खिलाफ प्रतिबंध और कड़े करने के संबंध में तैयार प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने शनिवार को सर्वसम्मति से पारित कर दिया. इस प्रस्ताव के बाद प्योंगयांग के द्वारा निर्यात पर प्रतिबंध लग जाएगा, जिससे उसे एक अरब डॉलर के वार्षिक राजस्व का नुकसान उठाना पडेगा.
इस प्रतिबंध के बाद उत्तर कोरिया ने कहा है कि इस हफ्ते की शुरुआत में अमेरिका द्वारा उस पर लगाए गए एकतरफा प्रतिबंध केवल प्योंगयांग की परमाणु हथियारों के संकल्प को और मजबूत ही करते हैं. उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका के प्रतिबंध अन्य देशों भले ही प्रभावित कर सकते हैं, लेकिन उत्तर कोरिया को कभी नहीं.
नॉर्थ कोरिया के लगातार मिसाइल परीक्षणों के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा नॉर्थ कोरिया पर कड़े निर्यात प्रतिबंध लगा दिए गए हैं. उत्तर कोरिया ने जुलाई में दो इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण करते हुए यह दावा किया था कि अब उसके पास अमरीका तक मार करने की क्षमता है.
इन परीक्षणों की दक्षिण कोरिया, जापान और अमरीका ने कड़ी निंदा की थी और यहीं से उत्तर कोरिया पर नई पाबंदियों की भूमिका तैयार हुई. आंकड़ों के अनुसार उत्तर कोरिया हर साल करीब तीन अरब डॉलर का सामान बाहर के देशों में बेचता है और नई पाबंदियों से उसका एक अरब डॉलर का व्यापार ख़त्म हो सकता है.