Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • मोहब्बत की मिसाल: खरबपति पिता को छोड़ युवती ने थामा प्रेमी का हाथ

मोहब्बत की मिसाल: खरबपति पिता को छोड़ युवती ने थामा प्रेमी का हाथ

शायद ही आपने ऐसी 'अजब प्रेम की गजब कहानी' पहले देखी हो, ऐसा भी हो सकता है कि आपको ये सब एक फिल्मी कहानी जैसा लगे लेकिन ये बात सोलह आने सच है. एक लड़की ने अपने प्यार को पाने के लिए एक ऐसा कदम उठाया जिसके बाद आजकल इस लड़की की मोहब्बत सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है.

Advertisement
  • August 5, 2017 7:53 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : शायद ही आपने ऐसी ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ पहले देखी हो, ऐसा भी हो सकता है कि आपको ये सब एक फिल्मी कहानी जैसा लगे लेकिन ये बात सोलह आने सच है. एक लड़की ने अपने प्यार को पाने के लिए एक ऐसा कदम उठाया जिसके बाद आजकल इस लड़की की मोहब्बत सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. 
 
मलेशिया के एक बिजनेसमैन की बेटी ने अपने प्रेमी के लिए पिता की करीब 300 मिलियन डॉलर (लगभग 19 अरब रुपए) की संपत्ति को त्याग दिया. लड़की का नाम एंजेलिन फ्रांसिस खू है, उनके पिता खू के पेंग मलेशिया के अमीर कारोबारी हैं, उनकी ब्रिटिश लाइफस्टाइल एंड डिजाइन ब्रांड लॉरा ऐशले और लग्जरी होटलों कॉर्प्स ग्रुप में बड़ी हिस्सेदारी है. 2008 में एंजेलिन फ्रांसिस खू को एक लड़के जेदीदाह फ्रांसिस से प्यार हो गया था.
 
 
लेकिन पिता को दोनों का प्यार नागवार गुजरा, लड़का पेश से एक साइंटिस्ट है. एक अंग्रेजी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में एंजेलिन ने बताया कि लड़की का शादी करने का मतलब ये होता है और मैं इसके लिए तैयार थी, मैं पिता की संपत्ति त्यागने के लिए पहले से ही तैयार थी. एंजेलिन ने इंटरव्यू में यह भी कहा कि मेरा यकीन था कि मेरे पिता का फैसला गलत था, इसीलिए मैंने अपने फैसले को सही माना. 

Tags

Advertisement