नई दिल्ली. क्या आपने कभी ऐसी पुलिस को देखा है जो अपराधी अथवा वांटेड को पकड़ने के लिए पोस्टकार्ड भेजती हो. पोस्टकार्ड भी ऐसे जैसे नये साल की ग्रीटिंग हो. दरअसल, यूरोपीय पुलिस यूरोप महाद्वीप के 21 मोस्ट वांडेट क्रिमिनल्स को पकड़ने के लिए पोस्टकार्ड की सीरीज भेज रही है. खास बात ये है कि ‘काश तुम यहां होते’ नाम से ये सीरीज भेजी जा रही है.
बेल्जियम पुलिस के एक पोस्टकार्ड पर लिखा है- प्रिय आर्टूर, बेल्जियन फ्राई काफी अच्छे होते हैं और हमे पता है कि तुम इसे मिस करते हो. इसका आनंद लेना है तो वापस आ जाओ. हमारे पास तुम्हारे लिए स्टोर में काफी अच्छा सरप्राइज है. बता दें कि यह कार्ड आर्टूर नौरोकी को भेजा गया है, जो 2014 में एक कोर्ट द्वारा ड्रग्स के तस्करी का दोषी पाये जाने के बाद से ही फरार है.
इस पोस्टकार्ड को यूरोपीय पुलिस एजेंसी द समर पोस्टकार्ड कैंपेन के रूप में चला रही है. यही वजह है कि शुक्रवार को यूरोपियन यूनियन की Europol नामक वेबसाइट का अनावरण किया गया, जो यूरोप के मोस्ट वांटेड क्रिमिनल्स का शिकार करने में मदद करेगी.
इस वेबसाइट पर क्लिक कर लोग अपराधी के बारे में पूरी तरह से जान सकेंगे. क्रिमिनल्स की तस्वीर पर एक क्लिक करने से लोग उसके बारे में सब कुछ जान सकेंगे कि वो कौन है और उसके ऊपर किस तरह के आरोप हैं.
यही वजह है कि इस गर्मी के मौसम में क्रिमिनल्स को पकड़ने के लिए यूरोपीय पुलिस ऑनलाइन कैंपेन चला रही है ताकि लोग भी ऐसे अपराधी के बारे में जान जाएं और वो किसी भी कोने में छुपे हों तो वे पुलिस की पकड़ में आ जाए.
इसी सीरिज में अलग-अलग क्रिमिनल्स को यूरोपीय पुलिस मजेदार तरीके से पोस्टकार्ड भेजकर क्रिमिनल्स को सरेंडर करने की सलाह दे रही है. इसी क्रम में फ्रेंच पुलिस एक पोस्टकार्ड भेजी है. उसमें लिखा है कि चेर फरक, आपको पता होना चाहिए कि फ्रांस के ला डौस में लाइफ सबसे अच्छा होता है. हम आशा करते हैं कि आप जल्द ही वापस आ जाएंगे, हम आपको मिस करते हैं.
इस पोस्टकार्ड में आप देख सकते हैं कि एफिल टॉवर के आगे एक धारीदार टी-शर्ट और स्कार्फ के साथ एक आदमी है. साथ ही इसके बगल में एक रेड वाइन की बोतल भी है. दरअसल, ये भी एक क्रिमिनल है जिसका नाम फारुक हची है.
बता दें कि फारुकी को 2009 में 20 साल की जेल की सजा हुई है. इसे कई हिंसक, सशस्त्र बैंक डकैतियों के लिए सजा सुनाई गई है. माना जाता है कि ये अभी फ्रांस, बेल्जियम या फिर नीदरलैंड में छुपा है.
खास बात ये है कि इस मजेदार कैंपेन का मकसद ये है कि लोग मोस्ट वांटेड क्रिमिनल्स को पकड़ने के लिए शुरू की गई यूरोपूल वेबसाइट के बारे में जान सके और इसके जरिये कई तरह के खतरनाक मामलों में संगीन क्रिमिनल्स को पकड़ा जा सके और लोग भी इनके बारे में जान सकें ताकि वे सतर्क रहें.