अब पाकिस्तान की राजनीति में आतंक फैलाने की तैयारी में हाफिज सईद, बनाई नई पार्टी

खतरनाक आतंकी संगठन जमात-उद-दावा का प्रमुख हाफिज सईद ने अब पाकिस्तान की राजनीति में उतरने का फैसला कर लिया है. पिछले 6 महीनों से पाकिस्तान में नजरबंद आतंकी हाफिज सईद ने नई पार्टी बना ली है उसके रजिस्ट्रेशन के लिए पाकिस्तान के चुनाव आयोग में अर्जी भी दे दी है.

Advertisement
अब पाकिस्तान की राजनीति में आतंक फैलाने की तैयारी में हाफिज सईद, बनाई नई पार्टी

Admin

  • August 4, 2017 3:39 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
इस्लामाबाद : खतरनाक आतंकी संगठन जमात-उद-दावा का प्रमुख हाफिज सईद ने अब पाकिस्तान की राजनीति में उतरने का फैसला कर लिया है. पिछले 6 महीनों से पाकिस्तान में नजरबंद आतंकी हाफिज सईद ने नई पार्टी बना ली है उसके रजिस्ट्रेशन के लिए पाकिस्तान के चुनाव आयोग में अर्जी भी दे दी है.
 
पाकिस्तान की राजनीति में मची उथल-पुथल को देखते हुए हाफिज सईद ने ‘मिल्ली मुस्लिम लीग’ नाम से एक नई पार्टी तैयार की है और अपने आतंकी संगठन जमात-उद-दावा की ओर से चुनाव आयोग में इस नई पार्टी को मान्यता देने के लिए आवेदन भी कर दिया है. 
 
दरअसल इस वक्त पाकिस्तान में राजनीतिक भूचाल आया हुआ है. पनामा पेपर्स लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नवाज शरीफ को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था जिसके बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज पार्टी के शाहिद खकान अब्बासी को नया अंतरिम पीएम बनाया गया है. हालांकि अब्बासी के पास केवल 45 दिन का ही वक्त है.
 
 
ऐसे में हाफिज सईद को लगता है कि पाकिस्तान की राजनीति में कदम जमाने का यह सबसे अच्छा मौका है. अगर पाकिस्तानी चुनाव आयोग सईद की पार्टी मिल्ली मुस्लिम लीग को मान्यता दे देता है तो आतंक के सरगना के पास राजनीति में भी आतंक फैलाने का अच्छा मौका मिल जाएगा. 
 
बता दें कि हाफिज सईद मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है और उसे 2008 में मुंबई आतंकी हमले के बाद भी हाउस अरेस्ट में रखा गया था और 2009 में एक कोर्ट के आदेश के बाद वह छूटा था. भारत लगातार ही हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है, लेकिन वह पिछले 6 महीनों से पाकिस्तान में ही नजरबंद है.

Tags

Advertisement