लंदन: बचपन से ही एक बात हम और आप सुनते आए हैं कि भगवान के बाद डॉक्टर ही होता है जिसपर सबसे ज्यादा भरोसा किया जाता है. हम इन्हें ये उपाधि इसलिए देते हैं, क्योंकि डॉक्टर ही कई मामलों में मरीज को मौत के मुंह से भी बाहर निकाल लाते हैं. लेकिन कई बार रक्षक ही भक्षक बन जाता है और हमारे और आपके विश्वास को ढेस पहुंचाने का काम करता है.
डॉक्टरों और अस्पतालों द्वारा धोखाधड़ी के मामले तो खैर भारत में भी कम नहीं हैं, लेकिन आज हम आपको लंदन के एक केस के बारे में बताने वाले हैं, जहां डॉक्टर ने अपनी जेब भरने के लिए कई महिलाओं के ब्रेस्ट का ऑपरेशन कर दिया. इस डॉक्टर का नाम है इयान पॅटर्सन. इनपर आरोप है कि इन्होंने पैसों को लालच में बिना कारण के ब्रेस्ट ऑपरेशन कर दिया.
ये अपराध इन्होंने पहली बार नहीं किया बल्कि साल 1997 से 2011 तक यानी करीब 14 साल तक इस डॉक्टर ने अपनी जेब भरने के लिए कई महिलाओं के ब्रेस्ट का ऑपरेशन किया. जब इस मामले का खुलासा हुआ तो कोर्ट ने दोषी डॉक्टर को 15 साल की सजा सुनाई लेकिन सॉलीसिटर जनरल की अपील पर दोबारा हुई सुनवाई के बाद कोर्ट ने दोषी डॉक्टर की सजा को ये कहकर 5 साल और बढ़ा दिया कि दोषी डॉक्टर ने ना जाने कितनी महिलाओं को झूठ बोलकर कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है, ऑपरेशन कर दिया.
अदालत ने ये भी कहा कि मरीज डॉक्टरों पर आंख मूंदकर भरोसा करते हैं, दोषी डॉक्टर को अंदाजा भी नहीं है कि उसके ऐसा करने से महिला और उसके परिवार पर किस हद तक शारीरिक और मानसिक दवाब पड़ा होगा. अदालत ने 59 वर्षीय पीटरसन ने 10 मरीजों का इरादतन गलत ऑपरेशन करने का दोषी पाया है.