इस्लामाबाद : पाकिस्तान के नेता और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं. इमरान खान की पार्टी (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ) की एक महिला सांसद ने उन पर अश्लील मेसेज भेजने का आरोप लगाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महिला सांसद आयशा गुलालई ने पार्टी और नेशनल असेंबली, दोनों की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि पीटीआई ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है.
आयशा गुलालई ने इमरान खान की तुलना शैतान से करते हुए कहा कि ‘तहरीक ए इन्साफ’ का माहौल बेहद खराब है. इमरान खान मुझे और पार्टी के दूसरी महिला नेताओं को अश्लील मैसेज भेजते हैं. मैं काफी दिनों से इसे बर्दाश्त कर रही थी.
इसके साथ ही आयशा ने खैबर-पख्तूनख्वा की पीटीआई सरकार और चीफ मिनिस्टर परवेज खट्टक पर भी करप्शन के आरोप लगाए हैं. हालांकि पीटीआई नेता शिरीन मजारी ने आयशा के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें पार्टी ने चुनाव में टिकट नहीं दिया. इसलिए वो बौखला गई हैं.
इससे पहले भी इमरान खान विवादों में घिरते रहे हैं. इमरान खान की पत्नी रेहाम खान एक ब्रिटिश अखबार के निशाने पर आ गईं, जिसने कहा कि उनकी प्रसारण पत्रकारिकता की डिग्री फर्जी है.