Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • अफगानिस्तान के हेरात में मस्जिद में बम धमाका, 29 लोगों की मौत

अफगानिस्तान के हेरात में मस्जिद में बम धमाका, 29 लोगों की मौत

अफगानिस्तान के हेरात में एक मस्जिद में बम धमाके से 29 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हैं. खबरों के मुताबिक धमाका हेरात शहर के जवादिया मस्जिद में हुआ है.

Advertisement
  • August 2, 2017 3:44 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
काबुल : अफगानिस्तान के हेरात में एक मस्जिद में बम धमाके से 29 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हैं. खबरों के मुताबिक धमाका हेरात शहर के जवादिया मस्जिद में हुआ है. धमाका ईरान की सीमा से सटे हेरात शहर के एक शिया मस्जिद को निशाना बनाकर किया गया.
 
मस्जिद पर हमले के बाद एक अस्पताल के प्रवक्ता डॉक्टर रफीक शीरजाई ने बताया कि अबतक हमले में 29 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हुए है. डॉक्टर के मुताबिक कुछ घायलों की हालत गंभीर है और मौत के आकड़ों में बढ़ोतरी भी हो सकती है.
 
 
खबरों के मुताबिक ये धमाका जवादिया मस्जिद के प्रवेश द्वार पर हुआ है. अभी तक 29 लोगों के शव को बरामद किया जा चुका है. स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा दिया, जबकि दूसरे हमलावर ने मस्जिद के अंदर लोगों पर ग्रेनेड से हमला किया. उन्होंने कहा कि हमारे पास जो सूचना आई है उसके मुताबिक दोनों आतंकी मारे गए हैं. अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

Tags

Advertisement