Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • डोकलाम विवाद के बीच आया जिनपिंग का बयान- किसी भी कीमत पर चीन का कोई हिस्सा अलग नहीं होने देंगे

डोकलाम विवाद के बीच आया जिनपिंग का बयान- किसी भी कीमत पर चीन का कोई हिस्सा अलग नहीं होने देंगे

डोकलाम को लेकर भारत और चीन के बीच लगातार तनाव बढ़ता ही जा रहा है और इसी बीच चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का एक ऐसा बयान आया है जो इस विवाद को और भी हवा दे सकता है. शी जिनपिंग ने कहा है कि चीन किसी भी कीमत पर जमीन का कोई भी टुकड़ा अलग नहीं होने देगा.

Advertisement
  • August 1, 2017 7:55 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
बीजिंग : डोकलाम को लेकर भारत और चीन के बीच लगातार तनाव बढ़ता ही जा रहा है और इसी बीच चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का एक ऐसा बयान आया है जो इस विवाद को और भी हवा दे सकता है. शी जिनपिंग ने कहा है कि चीन किसी भी कीमत पर जमीन का कोई भी टुकड़ा अलग नहीं होने देगा.
 
चीन की ओर से यह बयान तब आया है जब उसका अपने पड़ोसी देशों के साथ सीमा को लेकर विवाद चल रहा है. जिनपिंग ने कहा कि चीन कभी भी किसी बाहर वाले को अपने देश का कोई भी टुकड़ा नहीं देगा.
 
जिनपिंग ने यह बात मंगलवार को चीन सेना के 90वें स्थापना दिवस समारोह में कही. उन्होंने इस मौके पर करीब एक घंटे तक पब्लिक को संबोधित किया. जिनपिंग ने कहा कि चीन अपनी संप्रभुता, सुरक्षा और विकास के हितों के साथ कभी कोई भी समझौता नहीं करेगा. 
 
बता दें कि चीन की सेना सत्ताधारी कम्यूनिस्ट पार्टी के लिए पिलर का काम करती है. 1 अगस्त को चीन की सेना का स्थापना दिवस होता है. जिनपिंग कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ की सेंट्रल समिति के महासचिव हैं और सेंट्रल मिलिट्री कमिशन के चेयरमैन भी हैं.
 
जिनपिंग ने कहा, ‘चीन की जनता शांति पसंद करती है और इसलिए हम कभी भी विस्तार करने के लिए हमला नहीं करेंगे, लेकिन हम हर तरह के हमले का जवाब देने के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हम कभी भी किसी भी व्यक्ति को, किसी भी संगठन को, किसी भी पॉलिटिकल पार्टी को चीन के टुकड़े नहीं करने देंगे.’
 
 
हालांकि जिनपिंग ने अपने संबोधन में किसी निश्चित देश या किसी निश्चित विवाद का नाम नहीं लिया, बल्कि ग्रेट हॉल ऑफ द पीपल में आयोजित समारोह में चीन के राष्ट्रपति ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के विकास पर फोकस किया.
 
बता दें कि इस वक्त भारत और चीन के बीच डोकलाम को लेकर लगातार ही तनाव की स्थिति बनी हुई है. यहां दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने हैं, कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं है. 

Tags

Advertisement