Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • IS आतंकियों ने लीबिया से 4 भारतीयों को अगवा किया

IS आतंकियों ने लीबिया से 4 भारतीयों को अगवा किया

खबर मिल रही है कि इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने लीबिया के सिर्ते शहर से चार भारतीयों को अगवा किया गया है. अगवा किए गए चारों भारतीय टीचर हैं. खबर विदेश मंत्रालय को मिल गई है और वह स्थिति पर नज़र बनाए हुए है. इससे पहले भी IS कई विदेश पत्रकारों को अगवा कर उनकी हत्या कर चुका है.

Advertisement
  • July 31, 2015 5:43 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. खबर मिल रही है कि इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने लीबिया के सिर्ते शहर से चार भारतीयों को अगवा किया गया है. अगवा किए गए चारों भारतीय टीचर हैं. खबर विदेश मंत्रालय को मिल गई है और वह स्थिति पर नज़र बनाए हुए है. इससे पहले भी IS कई विदेश पत्रकारों को अगवा कर उनकी हत्या कर चुका है.
 
आपको बता दें कि लीबिया में गद्दाफी सरकार के तबाह होने के बाद हिंसा का माहौल है. देश में कोई स्थितर सरकार नहीं है और मिलिटेंट और अस्थाई सरकार के बीच जंग जैसा माहौल है. देश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है.

क्या है इस्लामिक स्टेट
पिछले दो साल में आईएस नाम का आतंकी संगठन लगातार मजबूत हो रहा है. उसने इराक और सीरिया में एक बड़े इलाके पर कब्जा किया और उन इलाकों को एक नए देश इस्लामिक स्टेट के तौर पर पेश करना शुरू कर दिया है. लेकिन अब सामने आए उर्दू दस्तावेज से पता चलता है कि इस नक्शे को नई दुनिया में बदलना चाहता है आईएस.
 
अब उसके निशाने पर सीरिया में उसके कब्जे वाले इलाके से सटा टर्की, अफगानिस्तान में लौट रहीं अमेरिका की फौजें, अफगानिस्तान से सटी पाकिस्तानी सीमा और भारत है.

 

Tags

Advertisement