मॉस्को : रुस और अमेरिका के रिश्तों में तल्खी इतनी बढ़ गई है कि राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने 755 अमेरिकी राजनयिकों को तुरंत देश छोड़ने का फरमान जारी कर दिया है. रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने आदेश जारी करते हुए कहा कि दोनों देशों के रिश्तों में अभी किसी सुधार की उम्मीद नहीं है.
अमेरिक की सीनेट ने शुक्रवार को रूस, ईरान और उत्तर कोरिया के खिलाफ कड़े एवं अतिरिक्त प्रतिबंध लागू करने संबंधी विधेयक को पारित किया था. जिसके बाद रुस की ये प्रतिक्रिया आई है. पुतिन ने कहा कि आने वाले दिनों में दोनों देशों के रिश्ते सुधरने वाले नहीं हैं.
पुतिन ने आदेश दिया है ये सभी राजनयिक तुरंत रूस छोड़ दें. इससे पहले रूसी विदेश मंत्रालय ने अमेरिका से राजनयिकों की संख्या घटाने को कहा था. रूस ने राजनयिकों की संख्या घटाकर 455 पर लाने की बात कही थी. बता दें कि अमेरिका में भी रूस के इतने ही डिप्लोमेट कार्यरत हैं.
एक टेलिविजन साक्षात्कार में पुतिन ने कहा कि एक हज़ार से ज्यादा लोग अमेरिकी दूतावास और कॉन्सुलिट में काम कर रहे थे और अभी भी काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 755 लोगों को रूस में अपनी गतिविधियों को रोकना होगा.