इस्लामाबाद. पनामा पेपर लीक मामले को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद छोड़ चुके नवाज शरीफ भले पाकिस्तान में तीन बार पीएम बनने का रिकॉर्ड बना गए पर वो भी पाकिस्तान के किसी प्रधानमंत्री का 5 साल ना पूरा कर पाने का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके.
पाकिस्तान में अगले साल अप्रैल-मई में आम चुनाव होने थे और नवाज़ जून तक टिके रह जाते तो वो पाकिस्तान के ऐसे पहले प्रधानमंत्री भी बन जाते जिसने अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा किया हो. इससे पहले नवाज नवंबर, 1990 से जुलाई, 93 तक पहली बार और फरवरी, 1997 से अक्टूबर, 1999 तक दो बार पीएम रह चुके हैं.
नवाज़ का यह टर्म पाकिस्तान के 20वें प्रधानमंत्री के तौर पर चार साल में ही खत्म हो गया. 5 जून, 2013 को नवाज़ ने देश के 20वें प्रधानमंत्री का पद संभाला था. उनसे पहले पाकिस्तान में 17 नेता प्रधानमंत्री बने लेकिन कोई भी 5 साल का निर्धारित कार्यकाल पूरा नहीं कर सका.
पहला प्रधानमंत्री- लियाकत अली खान 15 अगस्त, 1947 को पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री बने लेकिन चार साल बाद 16 अक्टूबर, 1951 को उनकी हत्या हो गई.
दूसरा प्रधानमंत्री- 17 अक्टूबर, 1951 को दूसरे पीएम बने ख्वाजा नजीमुद्दीन को दो साल पूरा होने से पहले ही तब के गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मुहम्मद ने 17 अप्रैल, 1953 को हटा दिया.
तीसरा प्रधानमंत्री- मोहम्मद अली बोगरा 17 अप्रैल, 1953 को तीसरे पीएम बने जिनको पाकिस्तान के पहले राष्ट्रपति इस्कंदर अली मिर्ज़ा ने दो साल पूरा होने से पहले 12 अगस्त, 1955 को बर्खास्त कर दिया. पहले राष्ट्रपति इस्कंदर मिर्जा ने महज दो साल में चार प्रधानमंत्री को चलता किया जिसके लिए पूरा पाकिस्तान उन्हें आज भी कोसता है.
चौथा प्रधानमंत्री- 12 अगस्त, 1955 को चौथा पीएम बने चौधरी मोहम्मद अली ने राष्ट्रपति इस्कंदर मिर्जा से मतभेद के बाद 12 सितंबर, 1956 को इस्तीफा दे दिया.
पांचवां प्रधानमंत्री- हुसैन सुहरावर्दी पाकिस्तान को राष्ट्रपति मिर्जा ने पांचवा पीएम बनाया. हुसैन अवामी लीग के नेता थे और पाकिस्तान के पहले ऐसे पीएम थे जो मुस्लिम लीग का नहीं था. मिर्ज़ा ने इनको भी 17 अक्टूबर, 1957 को हटा दिया.
छठा प्रधानमंत्री- इब्राहिम इस्माइल चुंद्रीगर को प्रेसिडेंट मिर्ज़ा ने 17 अक्टूबर, 1957 को छठा प्रधानमंत्री बनाया. मात्र 2 महीने बाद 16 दिसंबर, 1957 को उनको पद छोड़ना पड़ा.
सातवां प्रधानमंत्री- पाकिस्तान के सातवें पीएम फिरोज़ खान नून उस समय के प्रेसिडेंट मिर्ज़ा की पार्टी के चेयरमैन थे. मिर्जा उनसे पहले चार पीएम को दो साल में चलता कर चुके थे. 16 दिसंबर, 1957 को पीएम बने फिरोज को मार्शल लॉ लगाने के बाद मिर्ज़ा ने 7 अक्टूबर, 1958 को हटा दिया.
आठवां प्रधानमंत्री- पाकिस्तान के उस समय के सेना प्रमुख अयूब खान को प्रेसिडेंट मिर्ज़ा ने 24 अक्टूबर, 1958 को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाया लेकिन अयूब खान ने चार दिन बाद मिर्ज़ा को ही राष्ट्रपति पद से हटाकर निर्वासित कर दिया. 28 अक्टूबर, 1958 तक अंतरिम पीएम रहे अयूब खान का मार्शल राज आ गया. पाकिस्तान सेना का सरकारों को हटाने और कब्जाने का सिलसिला यहीं से शुरू हुआ. अयूब खान ने प्रधानमंत्री पद ही खत्म कर दिया गया जिसे 1973 में बहाल किया गया.
नौवां प्रधानमंत्री- जुल्फिकार अली भुट्टो 14 अगस्त, 1973 को पाकिस्तान के नौवें पीएम बने जिनको दो साल पूरा होने से पहले 5 जुलाई, 1977 को सेना प्रमुख जिया उल हक ने तख्तापलट करके हटा दिया. जिया उल हक ने अयूब खान की तरह मार्शल लॉ लागू कर दिया और प्रधानमंत्री का पद फिर लंबे समय तक मार्शल लॉ के कारण खाली रहा.
दसवां प्रधानमंत्री- मोहम्मद खान जुनेजो 24 मार्च, 1985 को पीएम बने. तीन साल बाद 29 मई, 1988 को जनरल जिया उल हक ने उनको बर्खास्त कर दिया. इसके बाद 17 अगस्त, 1988 को जनरल जिया प्लेन क्रैश में मारे गए तो मार्शल लॉ खत्म हुआ और आम चुनाव हुए.
11वीं प्रधानमंत्री- जनरल जिया के मरने के बाद मार्शल लॉ हटा और आम चुनाव में जीतकर बेनजरी भुट्टो 2 दिसंबर, 1988 को पाकिस्तान की 11वीं पीएम बनीं. मात्र 20 महीने बाद 6 अगस्त, 1990 को राष्ट्रपति गुलाम इशाक खान ने उनको बर्खास्त कर दिया. राष्ट्रपति ने 6 अगस्त, 1990 को गुलाम मुस्तफा जटोई को कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाया था जो 6 नवंबर, 1990 तक पीएम रहे.
12वें प्रधानमंत्री- 6 नवंबर, 1990 को पहली बार पाकिस्तान के पीएम बने नवाज शरीफ का ये टर्म 18 जुलाई, 1993 तक ही चला क्योंकि राष्ट्रपति गुलाम इशाक खान ने उनकी सरकार को बर्खास्त कर दिया. राष्ट्रपति ने बलाख शेर मज़ारी को कार्यवाहक पीएम बनाया लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति का फैसला पलटकर नवाज को वापस पद पर बिठाया. फिर नवाज 26 मई, 1993 से 18 जुलाई, 1993 तक पीएम रहे. राष्ट्रपति इशाक खान से मतभेद को लेकर नवाज और इशाक दोनों ने अपने-अपने पद छोड़े और देश में आम चुनाव हुआ. आम चुनाव के दौरान मोइनुद्दीन अहमद कुरैशी कार्यवाह पीएम बनाए गए.
13वीं प्रधानमंत्री- आम चुनावों में बेनजीर भुट्टो फिर जीतीं और 19 अक्टूबर, 1993 को 14वीं पीएम बनीं. इनको तीन साल बाद 5 नवंबर, 1996 को राष्ट्रपति फारूख लेघारी ने बर्खास्त कर दिया. भुट्टो को हटाने के बाद मलिक मेराज खालिद को कार्यवाहक पीएम बनाया गया.
14वां प्रधानमंत्री- नवाज शरीफ 17 फरवरी, 1997 को दोबारा पीएम पद पर लौटे. इनका ये टर्म दो साल से कुछ ज्यादा समय बाद 12 अक्टूबर, 1999 को तब खत्म हो गया जब सेना प्रमुख परवेज मुशर्रफ ने तख्तापलट कर उनको बर्खास्त कर दिया. मुशर्रफ ने मार्शल लॉ लगा दिया जिस वजह से 2002 तक प्रधानमंत्री का पद खाली रहा.
15वां प्रधानमंत्री- 2002 के आम चुनाव में मुशर्रफ समर्थक पीएमएल-क्यु की जीत के बाद 21 नवंबर, 2002 को झफरुल्लाह खान जमाली 16वें प्रधानमंत्री बने. परेवज मुशर्रफ से मतभेद के बाद जमाली ने 26 जून, 2004 को इस्तीफा दे दिया.
16वां प्रधानमंत्री- 30 जून, 2004 को पीएम बने शुजात हुसैन देश के पाकिस्तान के 17वें पीएम हैं जिन्होंने दो महीने बाद 20 अगस्त, 2004 को इस्तीफा दे दिया.
17वां प्रधानमंत्री- शौकत अजीज 20 अगस्त, 2004 को पाकिस्तान के 18वें पीएम बने. सिटीग्रुप के एग्जीक्युटिव वाइस प्रेसिडेंट रहे शौकत अजीज को परवेज मुशर्रफ ने अमेरिका से बुलाकर 1999 में अपना वित्त मंत्री बनाया था. शौकत ने 15 नवंबर, 2007 को संसद का टर्म पूरा होने के बाद पीएम पद से इस्तीफा दे दिया. 2008 के आम चुनाव तक मोहम्मद मियां सुमरू कार्यवाहक पीएम रहे.
18वां प्रधानमंत्री- आम चुनाव के नतीजों के बाद एलायंस बनाकर 25 मार्च, 2008 को यूसुफ रज़ा गिलानी 19वें पीएम बने. आसिफ अली जरदारी के खिलाफ केस खोलने के सुप्रीम कोर्ट का आदेश नहीं मानने पर उनके खिलाफ कोर्ट की अवमानना का मुकदमा चला जिसमें उनको 30 सेकेंड की सजा देकर कोर्ट ने पीएम पद से 19 जून, 2012 को हटा दिया. कोर्ट ने उनको चुनाव लड़ने के अयोग्य कर दिया.
19वां प्रधानमंत्री- सुप्रीम कोर्ट द्वारा यूसुफ रजा गिलानी को पद से हटाने के बाद राजा परेवज अशरफ 22 जून, 2012 को पीएम बने और 25 मार्च, 2013 तक पीएम रहे. इसके बाद चुनाव हुए और इस दौरान मीर हजार खान खोशो कार्यवाहक पीएम रहे.
20वां प्रधानमंत्री- चुनाव में जीतकर नवाज शरीफ 5 जून, 2013 को तीसरी बार पाकिस्तान के पीएम बने. ये एक रिकॉर्ड बना. लेकिन पांच साल का कार्यकाल पूरा करने से पहले सुप्रीम कोर्ट द्वारा भ्रष्टाचार के एक मामले को लेकर उनको पीएम पद से अयोग्य घोषित कर दिया गया. 28 जुलाई, 2017 को नवाज ने इस्तीफा दे दिया.