Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद नवाज शरीफ ने PM पद से इस्तीफा दिया

सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद नवाज शरीफ ने PM पद से इस्तीफा दिया

पनामा पेपर लीक मामले में दोषी पाए जाने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने औपचारिक तौर पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा है कि आज शाम तक नवाज शरीफ पीएम हाउस भी खाली कर देंगे.

Advertisement
  • July 28, 2017 8:56 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
इस्लामाबाद: पनामा पेपर लीक मामले में दोषी पाए जाने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने औपचारिक तौर पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा है कि आज शाम तक नवाज शरीफ पीएम हाउस भी खाली कर देंगे. 
 
नवाज शरीफ के साथ-साथ उनकी बेटी और दामाद भी पनामागेट मामले में दोषी करार हुए हैं. गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान ने कहा था कि फैसला आने के बाद वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. 
 
नवाज शरीफ पर क्या थे आरोप?
 
नवाज शरीफ पर 1990 में मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए लंदन में संपत्ति खरीदने का आरोप लगा था. नवाज शरीफ और उनके परिवार पर आरोप था कि उन्होंने गैर कानूनी तरीके से विदेशों में पैसे भेजे. उनपर फर्जी कंपनियां बनाकर उसके जरिए करोड़ों रूपये विदेश भेजे
 
 
अमेरिका के खोजी पत्रकारों के महासंघ ने पनामा पेपर्स लीक का खुलासा किया था जिसमें नवाज शरीफ का भी नाम आया था. पनामा पेपर्स लीक में दुनियाभर के 140 राजनेताओं-अरबपतियों की काली संपत्ति का खुलासा हुआ था.
 
ख्वाजा आसिफ हो सकते हैं अगले पीएम
 
पाकिस्तान में अगले साल संसदीय चुनाव होने हैं, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री हो सकते हैं.  हालांकि, पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें सामने आ रही थी कि नवाज शरीफ के भाई शाबाज शरीफ अगले प्रधानमंत्री हो सकते हैं. 
 
 
 

Tags

Advertisement